Winter cream for dry skin in Hindi | सर्दियों ड्राई स्किन के लिए क्रीम

 Winter cream for dry skin in Hindi, सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करें, सर्दी में ड्राई स्किन के लिए कौन सी क्रीम लगाएं,

सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि हमारी स्किन और बाल बहुत ज्यादा रूखी होने लगी हमें समझ में नहीं आता है कि हम अपनी स्किन को मुलायम कैसे बनाएं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से स्किन की देखभाल करेंगे तो आपकी स्किन सर्दियों में रूखी सुखी नहीं होगी सर्दियों में वैसे तो फेस पैक फेस मास्क लगाकर स्किन को मुलायम बनाया जा सकता है लेकिन हर दिन फेस मास्क लगाना मुमकिन नहीं होता है इसलिए सर्दियों में किसी अच्छे क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाहिए।

 जिससे स्किन की नमी बरकरार रहे और स्किन को प्रॉपर मात्रा में पोषक तत्व मिले और स्किन को मुलायम बनी रहे इसलिए हम आपके लिए लाए हैं winter cream for dry skin अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो चुकी है बहुत ही ज्यादा बेजान है रूखी सूखी है तो आप winter cream for dry skin in Hindi  इस्तेमाल करें। पर सोचने वाली बात यह है कि ड्राई स्किन के लिए क्रीम बहुत ही ज्यादा मार्केट में अवेलेबल है इनमें से सही क्रीम कौन सा है यह हमें समझ में ही नहीं आता है।

 और हम यह सोचते हैं कि हम अपनी स्किन पर कहीं गलत क्रीम का इस्तेमाल ना करें क्योंकि कोई कोई क्रीम तो इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि स्किन की हालत खराब कर देती है त्वचा को जला देती है और बहुत ही ज्यादा रेडनेस भी आ जाता है स्किन पर इसलिए ऐसे मैं आपको best winter cream for dry skin का इस्तेमाल करना चाहिए पर ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट विंटर क्रीम कौन सा है यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हम best winter cream for dry skin लाए हैं तो आइए जानते हैं winter cream for dry skin in Hindi.

Winter cream for dry skin in hindi
Winter cream for dry skin in hindi

Winter cream for dry skin in Hindi

ड्राई स्किन के लिए विंटर क्रीम में हम आपको कुछ ऐसे क्रीमों के नाम बताएंगे और उनकी खूबियों के बारे में बताएंगे जो स्किन को बगैर नुकसान पहुंचाए ड्राई स्किन को मुलायम और गोरा बनाने का काम करती है यह क्रीम स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है इसलिए आप इस आर्टिकल में बताए जाने वाले किसी भी क्रीम का इस्तेमाल सर्दियों में अपनी रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए कर सकती हैं आइए जानते हैं winter cream for dry skin in Hindi.

1. निव्या क्रीमी ऑल सीजन  मल्टी परपज क्रीम

सर्दियों में अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप अपनी स्किन को कोमल मुलायम और सुंदर बनाना चाहते हैं तो आप निव्या के इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं यह क्रीम स्किन को कोमल मुलायम बनाने के साथ ही स्किन को फेयर भी करते हैं इस क्रीम में कई फार्मूले मौजूद है इसलिए यह क्रीम हर मौसम में उपयोग की जा सकती है अगर आप अपने लिए बेस्ट क्रीम ढूंढ रहे हैं तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेसन से चेहरा गोरा करने का उपाय

2. हिमालय क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम

हिमालय क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम को winter cream for dry skin के लिस्ट में शामिल किया जाता है क्योंकि यह क्रीम मुलेठी और हर्बल द्वारा बनाई गई है और यह क्रीम सर्दियों के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है क्योंकि सर्दियों में हम बहुत ही अधिक धूप में रहते हैं जिसकी वजह से हमारे सुन डैमेज होती है और यह क्रीम धूप से हुए प्रभाव को कम करने में मददगार है इसलिए सर्दियों में आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 इसे महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं यह क्रीम बहुत ही आसानी से चेहरे पर एब्जॉर्ब हो जाती है और यह चेहरे को गोरा बनाने में बहुत ही ज्यादा मददगार है इसलिए अगर सर्दियों में गोरा होने की क्रीम ढूंढ रहे हैं तो आप हिमालया क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम

3. निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजर क्रीम

Best winter cream for dry skin in Hindi में पहले नंबर पर निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजर क्रीम आती है क्योंकि यह क्रीम बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव है यह क्रीम जोजोबा ऑयल और विटामिन ई से मिलकर बनी हुई होती है और यह क्रीम स्किन को बहुत ही ज्यादा मुलायम और सॉफ्ट बना देती है इस क्रीम का इस्तेमाल अगर आप सर्दियों में अपनी स्किन पर करते हैं तो सर्दियों में आपकी स्किन ग्लोइंग होगी और साथ ही साथ आप ड्राई स्किन से छुटकारा पा लेंगे।

घर पर दही से फेशियल कैसे करे

4. हिमालयन नरीसिंग स्किन क्रीम

अगर आप विंटर मैं ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम ढूंढ रहे हैं तो आपको हिमालया नरीसिंग स्किन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए यह क्रीम भी काफी ज्यादा लाभदायक होती है अगर आपकी स्किन पर किसी भी प्रकार का कोई दाग धब्बा है तो इस क्रीम के इस्तेमाल से दाग धब्बों को दूर करके स्किन को गोरा और सुंदर बनाती है क्योंकि ये क्रीम जड़ी बूटियों से मिलकर तैयार हुई है इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए और स्किन को फेयर करने के लिए कर सकते हैं इस क्रीम का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं और महिला और पुरुष दोनों इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे से दाग धब्बे पिंपल कैसे हटाए

5. जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग क्रीम

Best winter cream for dry skin in Hindi  में जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग क्रीम को शामिल किया गया है क्योंकि यह क्रीम काफी ज्यादा सस्ती होती है और इस क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन बहुत ही ज्यादा मुलायम हो जाती है इस क्रीम में फलों के रस का उपयोग हुआ रहता है इसलिए यह क्रीम स्किन को चिकना बनाने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करती है।

 सेब और बादाम के तेल द्वारा बनाई गई यह क्रीम स्किन में नमी को लॉक कर देती है जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती है अगर आप सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान है तो आप जॉय स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं इसे महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें कोई हानिकारक रसायन मौजूद नहीं है।

चेहरे पर नेचुरली चमक के घरेलू उपाय

6. खादी ओमोरोज हर्बल कोल्ड क्रीम

Winter cream for dry skin में खादी ओमोरोज़ हर्बल कोल्ड क्रीम को भी शामिल किया गया है। यह क्रीम प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी है जैसे कि इस क्रीम में गेहूं का अर्क और एलोवेरा हल्दी जैसे प्राकृतिक चीजें मिली हुई है जो स्किन को स्क्रब करती है और यह क्रीम स्किन को मुलायम बनाने में भी कारगर है अगर आप बहुत ही ज्यादा रूखी और बेजान त्वचा से परेशान है तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं यह क्रीम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

चेहरे को गोरा कैसे बनाएं घरेलू उपाय

7. चारमीस डीप नरीसिंग कोल्ड क्रीम

सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट कोल्ड चरमिस डीप नर्सिंग कोल्ड क्रीम को शामिल किया गया है क्योंकि यह क्रीम रूखी त्वचा को बहुत ही ज्यादा मुलायम और कोमल बना देती है इस क्रीम में विटामिन ए विटामिन बी और विटामिन सी मौजूद हैं जो स्किन को भरपूर पोषण प्रदान करते हैं और स्किन खिले खिले और चमकदार नजर आती है इसलिए अगर आप सर्दियों में बेजान और रूखी त्वचा से परेशान हो चुकी है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। Winter cream for dry skin in Hindi मैं यह क्रीम बेस्ट क्रीम है।

Beauty tips: सफेद बालों को काला कैसे करें | सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय

सवाल जवाब – FAQ

सर्दियों में सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

सर्दियों के लिए सबसे अच्छी क्रीम निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजर क्रीम है इसका असर बहुत ही जल्द दिखता है।

सर्दियों में रूखी त्वचा पर कौन सी क्रीम लगाना चाहिए?

सर्दियों में रूखी त्वचा पर चार्मिस डीप नरीसिंग कोल्ड क्रीम है यह रूखी त्वचा को बड़ी आसानी से मुलायम बना देगी।

जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग क्रीम स्किन को मुलायम बनाता है क्या?

जॉय स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजिंग क्रीम फलों के द्वारा बनाया जाता है यह रूखी त्वचा को मुलायम बनाने में मददगार है।

सर्दियों के लिए निबिया की कौन सी क्रीम अच्छी है?

निव्या क्रीमी ऑल सीजन मल्टी पर्पस क्रीम सर्दियों के लिए निबिया की बेस्ट क्रीम है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल  winter cream for dry skin in Hindi को पढ़ने के बाद आपको सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम के बारे में जानकारी मिल गई होगी और हमें उम्मीद है कि आप इनमें से जिस क्रीम को भी अपने चेहरे पर लगाएंगे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा आपको इनमें से जो भी क्रीम पसंद हो उसे सर्दियों में अपनी चेहरे पर इस्तेमाल करें और आपको जो रिजल्ट मिले वह कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करें

धन्यवाद

Leave a Comment