Best Face Wash: गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें | गर्मियों के लिए बेस्ट फेस वाश

 गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें, चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है, गोरा होने के लिए कौन सा फेस वाश अच्छा है, ऐसे ही जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें,

खूबसूरत दिखना भी कोई आसान काम नहीं होता है क्योंकि हर मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए हर मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट को चुनना खरीदना और ऊपर से हर मौसम के हिसाब से स्किन केयर करना तभी जाकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

लेकिन कहा जाता है ना कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है तो बिना मेहनत के कोई चीज हासिल थोड़ी होती है इसलिए आपको कुछ टिप्स और कुछ मेहनत करके अपनी स्किन को मेंटेन रखना पड़ता है और अपनी स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखनी पड़ती है तभी आप सर्दी है या गर्मी हर मौसम में सुंदर दिख सकती हैं।

अगर आप भी गर्मियों में हाइड्रेट और ग्लोइंग और गोरी त्वचा पाने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आप अपने स्किन के लिए यहां पर जानेंगे कुछ ऐसे फेसवास जो गर्मियों के लिए बेस्ट फेस वॉश साबित होंगे।

हमारे स्किन की केयर स्किन को धोने से ही शुरू होती है इसलिए आप अगर गर्मियों में अपनी स्किन के हिसाब से फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप अपनी स्किन केयर का पहला रूटीन ही खराब कर देंगे तो फिर आप कोई सा भी क्रीम लगाएं आपको उतना बेहतर रिजल्ट नहीं मिलेगा इसलिए फेसवास ऐसा इस्तेमाल करना चाहिए जो गर्मियों में आपकी स्किन को ना ही चिपचिपा बनाए। और आपकी स्किन को एक नेचुरल ग्लो दे तो आइए जानते हैं गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें,

गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें
गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें

Table of Contents

गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें (Which face wash to use in summer)

फेसवास या फिर किसी भी प्रोडक्ट को अपने स्किन टाइप के हिसाब से चुनना चाहिए। जैसा कि सर्दियों में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है लेकिन गर्मियों में ऐसा नहीं होता है गर्मियों में स्किन ना ही जल्दी ड्राई होती है और ना ही ऑयली होती है बस चिपचिपी होकर बहुत ज्यादा लाल दिखाई देती है और स्किन का ग्लो खत्म होने लगता है कभी-कभी स्किन पर तेज धूप के कारण टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या भी हो जाती है।

इसलिए गर्मियों में स्किन पर जो जो समस्याएं आती हैं उन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमें गर्मियों के लिए किसी भी प्रोडक्ट को चुनना चाहिए उन प्रोडक्ट्स में से एक फेसवास भी है फेसवास को अगर आप गर्मियों में यूज करने के लिए ले रहे हैं तो आपको ऐसे फेसवॉश यूज़ करना चाहिए जो आपकी स्किन को नार्मल रखे और आपकी स्किन को फेयर और ग्लोइंग बनाए साथ ही दाग धब्बों से भी दूर रखे।

1. गर्मियों के लिए मामा अर्थ उबटन नेचुरल फेस वॉश

गर्मियों मैं कौन सा फेसवास यूज़ करें अगर आपका भी यह सवाल हो तो मैं आपको बता दूं कि इसका जवाब है मामा अर्थ उबटन नेचुरल फेस वास इस फेसवास को प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है।

यह फेसवास गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण होने वाली स्किन पर सभी नुकसानों को दूर करता है और चेहरे की चमक को कई गुना बढ़ा देता है। और इस फेस वाश की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पैराबेन, सिलिकॉन और ऐसे ढेर सारे केमिकल से मुक्त है और यह आपकी स्किन पर प्राकृतिक तरीके से ग्लो लाने का काम करता है और प्राकृतिक तरीके से आपकी स्किन को गहराई से साफ करता है क्योंकि इसमें केसर, अखरोट के बीज और मुलेठी के साथ-साथ और भी ढेर सारे जड़ी बूटियां शामिल हैं।

2. गर्मियों के लिए पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉटलेस लाइटनिंग फेस वाश

गर्मियों मे अक्सर स्किन पर बहुत ज्यादा मात्रा में धूल गंदगी इकट्ठे हो जाती है और यह आपकी स्किन को बहुत ज्यादा डार्क और मुरझाया हुआ दिखाती है साथ ही गर्मियों की तेज धूप से भी स्किन काफी ज्यादा प्रभावित हो जाती है और स्किन का नेचुरल रंग छिप जाता है और सांवली स्किन दिखाई देने लगती है।

इसलिए आपको अपनी स्किन को गहराई से और अच्छी तरह से साफ करने के लिए डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉटलेस लाइटनिंग फेस वाश का इस्तेमाल करना चाहिए यह फेसवास आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा अच्छा फेसवास साबित होगा और गर्मियों में आपकी स्किन को बहुत ज्यादा निखारने का काम करेगा और अच्छी तरह से साफ भी करेगा।

लेकिन अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप पैच टेस्ट करने के बाद ही इसे उपयोग करें हो सकता है यह आपकी स्किन को ड्राई बना दें और इस फेसवास को महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मियों के लिए यह फेसवास काफी ज्यादा अच्छा है।

3. गर्मियों के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएंस स्किन लाइटनिंग फेस वाश

गर्मियों में कौन सा फेस वाश यूज करें अगर आपका भी यह सवाल है तो आप लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएंस स्किन लाइटनिंग फेस वाश यूज कर सकते हैं यह आपकी स्किन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से साफ करता है अगर आपने वाटरप्रूफ मेकअप किया है तो यह उसे भी साफ करने में बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है और यह फेसवास लक्मे का है और लक्मे के कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं इसलिए आप लक्मे के इस फेस वॉश को यूज करके अपनी स्किन को चमका सकते हैं।

यह स्किन से टैनिंग, एक्ने और पिगमेंटेशन को भी कम करने में मददगार साबित होता है इस फेसवास को लगाकर आपकी स्किन ना तो ड्राई होगी और ना ही ऑयली होगी यह स्किन को नार्मल बनाएगा और गर्मियों में आपको एक बेदाग और चमकदार चेहरा देगा इंस्टेंट ग्लो के लिए इस फेसवास का यूज कर सकते हैं। तो अगर आपकी त्वचा गर्मियों में मुरझाई हुई और बेजान दिखती है तो इस फेसवॉश को यूज करके आप अपने चेहरे को खिला खिला और ग्लोइंग बना सकते हैं।

4. गर्मियों के लिए लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप स्किन क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम

गर्मियों के लिए यह फेस वाश भी काफी ज्यादा अच्छा है यह आपकी त्वचा को बहुत ही अच्छी तरह से साफ कर सकता है और आपकी त्वचा पर तुरंत फेयरनेस दे सकता है अगर आप इंस्टेंट फेयरनेस चाहते हैं तो आप गर्मियों में इस फेसवॉश को यूज करें आपको इस्टेंट फेयरनेस देगा और यह फेस वॉश इंस्टेंट ग्लो भी देता है अगर आपको अपने चेहरा पर बहुत जल्दी ग्लो लाना है तो आप इस फेसवास का यूज कर सकते हैं।

यह फेसवास आपके चेहरे से मृत कोशिकाओं को भी हटाता है और इस फेसवास को आप थोड़ा सा भी लगाएंगे तो पूरे चेहरे के लिए काफी हो जाएगा इसलिए इस फेसवास को आप गर्मियों में यूज कर सकते हैं और बहुत ही ज्यादा फेयर और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

इस फेस वॉश में दूध और एलोवेरा जेल के गुण मौजूद है इसलिए ये और भी ज्यादा प्रभावी है लेकिन इसमें पैराबेन केमिकल मिला हुआ है इसलिए अगर आपकी स्किन को पैराबेन केमिकल केमिकल वाले प्रोडक्ट से एलर्जी है तो आप इसे यूज नहीं कर सकते हैं अगर एलर्जी नहीं है तो आप इस यूज करके इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।

5. गर्मियों के लिए गार्नियर लाइट कंप्लीट फेयरनेस फेस वाश

गर्मियों में यह फेसवास आप यूज कर सकते हैं इस फेसवास की खास बात यह है कि यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है आप के त्वचा से यह अतिरिक्त ऑयल को भी एब्जॉर्ब कर लेगा जिससे कि ये ऑयली स्किन के लिए भी अच्छा फेस वाश साबित होगा।

और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो उसे सॉफ्ट और कोमल बनाएगा यह सभी प्रकार की त्वचा को सूट करता है इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में है और इसे बनाने में नींबू का भी इस्तेमाल किया गया है नींबू स्किन से मेल गंदगी को बहुत ही अच्छी तरह से काटता है और यह फेसवास स्किन से डार्क स्पॉट्स और ढेर सारी समस्याओं को दूर करता है इस फेसवास को लगाकर आप अपनी स्किन को चमकती और दमकती बना सकते हैं।

और इस फेसवास को लगाने से पहले बार में ही आपको अपने चेहरे पर चमक दिखेगा और यह फेसवास बेजान और मुरझाई हुई त्वचा में नई जान डाल कर बहुत ही ज्यादा चमका सकता है इस फेसवास की थोड़ी मात्रा ही पूरे चेहरे को बहुत ही अच्छी तरह से साफ कर देती है और इस फेसवास की खुशबू भी बहुत ही अच्छी है और यह फेसवास ज्यादा महंगा भी नहीं है।

6. गर्मियों के लिए फेयर एंड लवली फेस वाश इंस्टेंट ग्लो

गर्मियों के लिए फेयर एंड लवली फेस वाश भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है और इसे आप यूज़ करके अपने चेहरे पर तुरंत फेयरनेस ला सकते हैं और अपने चेहरे का ग्लो भी बढ़ा सकते हैं क्योंकि इस फेसवास को खासतौर पर स्किन को गहराई से सफाई करने के लिए बनाया गया है और यह स्किन को मुलायम भी बनाता है साथ ही साथ स्किन पर इंस्टेंट ग्लो देता है।

इसलिए आपको चाहिए कि आप गर्मियों के दिनों में फेयर एंड लवली फेसवास यूज़ करें और इसका कीमत भी काफी कम है और इसकी पैकेजिंग भी बहुत ही अच्छी है इसे आप ट्रैवल करते समय भी ले सकते हैं और लेकिन इसमें थोड़े बहुत मात्रा में केमिकल है पर फेयर लवली क्रीम अगर आप यूज़ करते हैं आपको उससे ज्यादा असर नहीं पड़ता है तो यह फेसवास भी आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि कभी-कभी जिन प्रोडक्ट्स में ज्यादा केमिकल होते हैं वह भी हमारे स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तो आप इसका पैच टेस्ट करें और इसे यूज करें।

7. गर्मियों के लिए वाओ स्किन साइंस उबटन फेस वाश

वाउ स्किन साइंस का उबटन फेस वाश आप के लिए गर्मियों में बेस्ट फेस वाश साबित हो सकता है। इस फेसवास में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं मिलाया गया है और इस फेसवास में उबटन के सारे गुण मौजूद हैं आपको पता होगा कि उबटन का उपयोग स्किन पर करने से स्किन काफी ज्यादा निखर जाती है।

इसलिए इस फेसवॉश को खासतौर पर उबटन के गुणों के द्वारा तैयार किया गया है इसमें बेसन, हल्दी, केसर, गुलाब जल और बादाम के तेल का इस्तेमाल हुआ है यह सभी चीजें स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है और इनमें कई गुण एक साथ आपकी स्किन पर मिलते हैं जैसे कि बेसन और हल्दी आपकी स्किन के दाग धब्बों को हटाकर स्किन को निखारता है वही बादाम का तेल भी स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है और रूखी सूखी त्वचा को मुलायम बनाता है फाइन लाइंस को दूर करता है और इसमें केसर भी मिला है जो आपको बहुत ज्यादा फेयर और ग्लोइंग बना सकता है।

तो अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सांवलि या फिर फ्री रेडिकल के प्रभाव से डैमेज हो चुकी है तो आप इस फेसवास का यूज जरूर करें गर्मियों में यह फेसवास आपकी स्किन को गहराई से साफ करके बहुत ही ज्यादा फेयर और ग्लोइंग बनाएगा और आपके चेहरे पर एक अलग निखार आएगा और अगर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण फाइन लाइंस आ रहे हैं तो उन्हें भी दूर करके चिकना और चमकदार चेहरा देगा।

तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें इसके बारे में बहुत ही ज्यादा जानकारी मिल चुकी है अब आइए कुछ सवालों के जवाब भी जान लेते हैं,

सवाल जवाब – FAQ – गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें

क्या गर्मियों में भी स्किन ड्राई होती है?

हां गर्मियों में भी स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो जाती है और जिसकी स्किन ड्राइ होती है उसकी तो और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है क्योंकि गर्मियों की हवाएं स्किन को काफी ज्यादा प्रभावित करती हैं।

क्या गर्मियों में फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए?

हां गर्मियों में भी फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए जिससे कि चेहरा अंदर से अच्छी तरह से साफ हो सके और चेहरे पर धूप और प्रदूषण से होने वाले नुकसाननो को दूर किया जा सके।

क्या वाओ स्किन साइंस उबटन फेस वाश गर्मियों में लगा सकते हैं?

हां गर्मियों में यह फेसवास आपको बहुत ही ज्यादा गोरी और मुलायम त्वचा दे सकता है आप इसे गर्मियों में यूज कर सकते हैं।

क्या गर्मियों में फेयर एंड लवली फेस वाश इंस्टेंट ग्लोका यूज कर सकते हैं?

हां गर्मियों में आप फेयर एंड लवली फेस वॉश को यूज कर सकते हैं यह आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो और इंस्टेंट फेयरनेस देगा लेकिन इसमें कुछ केमिकल भी मौजूद हैं।

निष्कर्ष – गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि हम गर्मियों में कौन सा फेसवास यूज़ करें अगर आपको भी नहीं पता था कि गर्मियों में कौन सा फेस वाश यूज करें तो आप इसमें से किसी भी एक फेसवास को यूज करें यह आपके स्किन को गोरा बनाने का काम करेंगे और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे साथ ही साथ अगर किसी फेसवॉश को यूज करने से आपको कोई नुकसान दिखाई दे तो आप उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें सभी फेसवॉश स्किन के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं इसलिए सबसे पहले आपको किसी ना किसी फेसवास को इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि यह आपको सूट कर रहा है कि नहीं। पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

Leave a Comment