बरसात में झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय | hair care routine in hindi

 झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय, बरसात में बालों का देखभाल कैसे करें ? बरसात में बाल क्यों झड़ते हैं ? बरसात के मौसम में बाल रूखे और बेजान क्यों हो जाते हैं ? बरसात के मौसम में बालों में क्या लगाएं ? बरसात में बालों को खूबसूरत कैसे बनाएं ?

बरसात का मौसम हर लड़की और महिला का पसंदीदा मौसम होता है क्योंकि बारिश में भीगना हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होता है तेज गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है तो हमें बहुत ज्यादा खुशी मिलती है और हर तरफ हरियाली और बादल छाए हुए हमें बहुत ज्यादा आकर्षक लगते हैं और बरसात में हमें बहुत ज्यादा खुशी महसूस होती है पर इस बारिश में हमारे बाल बहुत ज्यादा रूखे सूखे हैं बेजान हो जाते हैं और बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं झरने भी लगते हैं।

अब बरसात का मौसम आने वाला है तो आपको अपने बालों को बरसात में होने वाले परेशानियों से बचाना है।

बरसात के मौसम में बालों को कुछ विशेष ध्यान देना होता है क्योंकि बरसात के मौसम में बाल ज्यादा खराब होते हैं दूसरे मौसम की अपेक्षा इसलिए बरसात के मौसम में बालों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना करें नहीं तो आपके बाल बहुत ज्यादा झाड़ी जैसे दिखेंगे।

अगर आप भी यह चाहते हैं कि आप के बाल बरसात में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखे और बिल्कुल भी रूखे और बेजान ना हो तो आप को अपने बालों का देखभाल नीचे बताए गए तरीके के हिसाब से करना है अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीकों के हिसाब से अपने बालों का देखभाल करते हैं तो आपके बाल बरसात में रूखे बेजान झाड़ी जैसे होने की बजाय बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे और बरसात के मौसम में आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेंगे।

अगर आप भी यह जानना चाहती है कि बरसात के मौसम में बालों में क्या लगाएं बरसात में बालों की देखभाल कैसे करें रूखे बेजान बालों को शाइनी और सिल्की कैसे बनाएं तो नीचे पढ़ें।

झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय क्या हैं

बरसात के मौसम में बाल झड़ना एक आम बात है क्योंकि हर किसी के बाल बरसात में रूखे बेजान होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं बरसात का मौसम ही ऐसा है कि बालों के लिए यह नुकसानदायक होता है । क्योंकि बरसात के मौसम में हम अक्सर बार-बार भीग जाते हैं और हमारे बाल चिपचिपी हो जाते हैं और तेज हवाएं चलने के कारण बालों की नमी को सोख लेते हैं इसलिए बाल रूखे बेजान और कमजोर होने लगते हैं।

पर अगर बरसात के मौसम में बालों की देखभाल सही तरीके से किया जाए तो बाल खराब होने से बच सकते हैं और बाल और भी ज्यादा खूबसूरत बनाए जा सकते हैं तो आइए जानते हैं बालों को खूबसूरत बनाने के कुछ तरीके।

बालों को गिला ना छोड़े

बरसात के मौसम में आपको अपने बालों को कभी भी गिला नहीं छोड़ना है ज्यादा समय तक जब भी आप अपने बालों को धोएं या फिर आप के बाल भीग जाए तो तुरंत सुखा लेना चाहिए बालों को कभी भी बिना सुखाए ना रहने दे और गीले बालों में कंघी ना करें इससे बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं। बालों को सुखाने के लिए आप माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह अच्छा रहता है।

बालों को कंडीशन जरूर करें

दूसरे मौसम में भले ही आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल ना करते हो पर बरसात के मौसम में बालों को अच्छी तरह से हर्बल शैंपू से धोने के बाद बालों में कंडीशनर जरूर करें कंडीशनिंग से बालों की नमी बरकरार रहती थीं है और बाल रूखे बेजान होने से बच जाते हैं इसलिए बालों मैं कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।

सही शैंपू का ही प्रयोग करें

बालों में सही शैंपू का प्रयोग करना बहुत जरूरी है शैंपू की वजह से बाल खराब या फिर अच्छा बन सकते हैं अगर आप अच्छे shampooका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगेंगे इसलिए आपको बरसात में केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है आपको अपने बालों में आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करना है।

आप चाहे तो सतरीठा शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बरसात के लिए बेस्ट रहता है।

शैंपू बालों को फंगल इंफेक्शन से बचा सकता है इसलिए सही शैंपू का चुनाव करें और बरसात के मौसम में बालों में थोड़ी सी भी चिपचिपाहट हो तो शैंपू से बालों को साफ कर ले यानी कि 1 दिन छोड़कर एक दिन आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं 1 सप्ताह में तीन से चार बार शैंपू का इस्तेमाल करें बरसात के मौसम में यह डैंड्रफ होने से बालों को बचाता है।

बरसात में रखें सही खानपान

बरसात के मौसम में बालों pr थोड़ा सा ज्यादा ध्यान देना होता है इसलिए बरसात के मौसम में बालों को बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल करें।

बालों को स्वस्थ रखने के लिए आपको सही खानपान की भी जरूरत पड़ेगी आप रोजाना सुबह हरी सब्जियां और पोषक तत्वों से भरे फलों का सेवन करें और सात से आठ गिलास पानी बरसात के मौसम में जरूर पिए यह त्वचा और बालों दोनों के लिए सही रहता है।

सही हेयर स्टाइल का चुनाव करें

बरसात के मौसम में बालों के हेयर स्टाइल पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप गलत हेयर स्टाइल बनाते हैं तो आपके बाल खराब हो सकते हैं और बहुत ज्यादा टूट सकते हैं इसलिए बरसात के मौसम में आप अपने बालों को ज्यादा टाइट न badhe और बरसात के मौसम में आप गीले बालों को ना badhe

इससे आपके बालों में बदबू हो सकती है।

बालों को अच्छी तरह से सुखा लें और फिर बालों को ढीला बांध ले  या फिर जुड़ा बनाने वालों को खुला छोड़ने से बरसात के मौसम में तेज हवाओं के कारण बाल उलझ जाते हैं और बाल बहुत ज्यादा टूटने भी लगते हैं बालों की नमी भी खत्म हो जाती है इसलिए आप अपने बालों को कवर करके रखें या फिर बांध ले।

बरसात में बालों को डैंड्रफ से बचाए

बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है बालों के स्कैल्प पर बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो जाते है। इसलिए अगर आप डैंड्रफ से बचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए बरसात के मौसम में यह बहुत अच्छा रहता है क्योंकि डैंड्रफ होने से भी बाल बेजान हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।

बरसात में बालों में लगाएं एलोवेरा

बरसात के मौसम में रूखे और ड्राई बालों के लिए एलोवेरा बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है एलोवेरा बालों के पीएच लेवल को संतुलित रखता है।इसलिए बरसात में एलोवेरा अपने स्कैल्प पर लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद धो लें एलोवेरा जेल लगाने से बाल बहुत ज्यादा शाइनी और सिल्की हो जाते हैं।

अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा की पत्ती है तो उसमें से जेल निकालकर लगाएं नहीं तो आप कोई सा भी मार्केट में आने वाला एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं।

मेथी दाने का करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में बालों को सही पोषण देने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल किया जा सकता है यह बहुत ही सस्ता और सबसे आसान उपाय है इसलिए अगर आप अपने बालों को बरसात के मौसम में खराब और बेजान होने की वजह खूबसूरत और सिल्की और शाइनी बनाना चाहते हैं तो आप मेथी का इस्तेमाल बरसात में अपने बालों के लिए करें।

इसके लिए आपको रात में मेथी बुला लेना है और सुबह पीसकर अपने स्कैल्प पर लगाना है और 1 से 2 घंटे के बाद धो लेना है।

बरसात में बालों को छोटा रखें

अगर आपको छोटे बाल रखना पसंद है तो आप बरसात के मौसम में छोटे बाल ही रखें छोटे बालों को बरसात में जरूर रखना चाहिए इससे बहुत ज्यादा फायदा रहता है बाल खराब होने से बच जाते हैं तो अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल खूबसूरत रहे तो आप अपने बालों को छोटा कर ले बरसात में यानी की कटिंग करवा लें।इससे दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर हो जाती है।

FAQ

क्या मानसून में बाल ज्यादा झड़ते हैं ?

गर्मियों की अपेक्षा मानसून में बाल ज्यादा झड़ते हैं

बरसात में बालों का झड़ना कैसे रोके?

बरसात में बालों को गीला न छोड़े, बालों में condisanr लगाए , बालों में डेंड्रफ न होने दे।

बालों का झड़ना किसकी कमी से होता है ?

शरीर में जिंक की कमी से बाल झड़ते है ।

क्या खाने से बाल नहीं झड़ते ?

मछली ,हरी सब्जियां ,और फल अंडा खाने से बालों को पोषण मिलता है और बाल नहीं झड़ते ।

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए ?

एक दिन में तीन से चार बार कंघी करनी चाहिए इससे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है जिससे बाल मजबूत होते हैं।

आज हमने क्या जाना

आज आपने इस आर्टिकल द्वारा यह जाना कि बरसात में बाल क्यों झड़ते हैं ? मानसून में बालों में क्या लगाना चाहिए ? बारिश के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें ?

और यह भी जाना कि अपने बालों को खूबसूरत कैसे बनाएं बरसात के मौसम में तो अगर आप ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखते हैं और अपने बालों का देखभाल करते हैं तो आपके बाल बरसात में भी खूबसूरत दिखेंगे और रूखे बेजान नहीं होंगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछें।

धन्यवाद

Leave a Comment