Natural face wash: 5 बेस्ट फेस वाश बिना केमिकल के चमकती त्वचा के लिए

best natural face wash, बेस्ट फेस वाश, सबसे अच्छा प्राकृतिक फेस वाश

बेस्ट फेस वाश

अगर आप भी अपनी स्किन की बेहतरीन सफाई के साथ-साथ स्किन को पोषण देना चाहते हैं और केमिकल के नुकसान से स्किन को बचाना चाहते हैं तो आपके मन में यकीनन यह सवाल आता होगा कि best natural face wash तो आपके इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में मौजूद है।

इस पोस्ट में आपके लिए कुछ ऐसे फेस वॉश बताए गए हैं जो कि नेचुरल हैं और जो आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक हैं यह न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाएंगे बल्कि स्किन की बेहतरीन सफाई के साथ-साथ स्किन की कई सारी समस्याओं को दूर करने में भी मददगार होंगे तो आइए आप जानते हैं best natural face wash

Best Natural Face Wash – सबसे अच्छे फेस वॉश

वैसे तो आप घर पर रखी हुई कई इनग्रेडिएंट्स से खुद फेस क्लींजर बनाकर यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है तो आप मार्केट में मिलने वाले फेस वॉश में से कुछ आयुर्वेदिक और नेचुरल फेस वॉश ले सकते हैं जिनके बारे में नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है और साथ ही साथ नेचुरल फेस वॉश के नाम और उनकी खूबियों और खामियों के बारे में भी बताया गया है ताकि आप आसानी से अपने लिए बेस्ट नेचुरल फेस वॉश ले सकें।

1. Lotus Herbals Tea Tree And Cinnamon Face Wash

यह नेचुरल फेस वॉश आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है यह फेस वॉश ना सिर्फ आपकी स्किन की चिपचिपाहट और धूल गंदगी को अच्छी तरह से क्लीन करेगा बल्कि ऑयली स्किन पर होने वाले पिंपल्स और मुहांसों को दूर करके आपकी स्किन को चिकना और चमकदार बनाने में मददगार है।

इस फेस वॉश का यूज करके आप अपनी स्किन की केयर ठीक तरह से कर सकते हैं और अपनी स्किन को केमिकल के नुकसान से बचा सकते हैं तो अगर आप बेस्ट नेचुरल फेस वॉश की तलाश में है तो आप Lotus Herbals Tea Tree And Cinnamon Face Wash  ले सकते हैं।

2. Khadi Mauri Herbal Fenugreek Face Wash

बेस्ट नेचुरल फेस वॉश के लिस्ट में इस फेस वॉश को भी शामिल किया गया है क्योंकि यह फेस वॉश आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखता है और आपकी स्किन को बगैर ड्राई किए अच्छी तरह से क्लियर कर देता है इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपके स्किन से डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो सकती है और आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लोइंग और खूबसूरत हो सकती है।

और यह मेथी के गुणों से भरपूर फेस वॉश है इसलिए यह आपकी स्किन को पोषण भी देता है स्किन की रंगत को ठीक करने में यह फेस वॉश काफी ज्यादा असरदार है और यह काफी ज्यादा किफायती भी है।

3. Mamaearth Ubtan Natural Face Wash

मामा अर्थ फेस वॉश बेस्ट नेचुरल फेस वॉश में से एक है यह आपकी स्किन को अच्छी तरह से क्लियर करने के साथ-साथ आपकी स्किन के दाग धब्बों को हल्का करता है और स्किन पर मौजूद गंदगी धूल वगैरह को अच्छी तरह से क्लियर कर देता है।

इस फेस वॉश में गाजर, हल्दी और अखरोट के बीज के गुण मौजूद होने के कारण यह और भी ज्यादा प्रभावी है और स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करता है तो अगर आप बेस्ट नेचुरल फेस वॉश की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट नेचुरल फेस वॉश साबित होगा।

4. Himalaya Herbals Purifying Neem Foaming Face Wash

बेस्ट नेचुरल फेस वॉश में हिमालय का फेस वाश भी शामिल है क्योंकि यह फेस वॉश काफी ज्यादा अच्छा है और इसमें नीम के गुण मौजूद होने के कारण भी आपकी स्किन के इंफेक्शन मुहांसों को दाग धब्बों को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन की रंगत को निखार सकता है स्किन को अच्छी तरह से क्लियर करता है मॉइश्चराइज करता है और स्किन को ना ही ऑयली बनाता है और ना ही ड्राई बनाता है बल्कि स्किन को बगैर ड्राई किए अच्छी तरह से क्लीन कर देता है तो नीम के गुणों वाला ये आयुर्वेदिक फेस वॉश आप ले सकते हैं।

5. Earthi Rose Face Wash With Rosemary Extract

यह फेस वॉश भी काफी ज्यादा अच्छा है और यह नेचुरल फेस वॉश है आपकी स्किन को अच्छी तरह से क्लियर करता है आपकी स्किन को चमकदार बनाता है आपके स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में यह काफी ज्यादा मददगार हो सकता है।

इस फेस वॉश में कुछ ऐसे गुण मौजूद हैं जो आपके स्किन से मुहांसों को बैक्टीरिया को और पिंपल्स को दूर करके आपकी स्किन को चिकना चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं तो आप बेस्ट नेचुरल फेस वॉश लेना चाहते हैं तो इसे भी ले सकते हैं।

सवाल जवाब – FAQ – बेस्ट फेस वाश

बिना केमिकल वाला फेस वॉश कौन सा है?

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश आयुर्वेदिक है और काफी ज्यादा अच्छा है।

चेहरे के लिए सबसे बेस्ट Face Wash कौन सी है?

चेहरे के लिए ऊपर आपको नेचुरल फेस वॉश बताए गए हैं।

नंबर वन फेस वॉश कौन सा है?

बायोटीक बायो के या फिर मामा अर्थ के या हिमालया के या वाउ स्किन साइंस या फिर गार्नियर के फेस वॉश काफी ज्यादा अच्छे होते हैं इसके अलावा भी कई ऐसे ब्रांड है जिनके फेस वॉश या और ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छे होते हैं।

Best face wash for glowing skin in India

ऊपर आपको कई बेस्ट फेसवॉश बताए गए हैं आप इनमें से कोई सा भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष – बेस्ट फेस वाश

अगर आपको बेस्ट नेचुरल फेस वॉश के बारे में नहीं पता था तो ऊपर बताए गए फेस वॉश आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे फेस वॉश के बारे में बताया गया है जो कि बिल्कुल आयुर्वेदिक हैं।

और इनमें मौजूद प्राकृतिक इनग्रेडिएंट्स आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकते हैं आप इन में से अपनी स्किन टाइप के हिसाब से या फिर अपनी स्किन की प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए कोई फेस वॉश ले सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment