ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश | oily skin ke liye 5 best face wash

 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश, best face wash for oily skin in India, Best face wash for oily skin for gril, best face wash for oily skin without chemicals

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सबसे पहले आपको अपने फेसवास पर ध्यान देना चाहिए कि आप ऑयली स्किन टाइप के हिसाब से फेस वाश यूज कर रहे हैं या नहीं ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए फेसवास काफी हद तक मददगार साबित होता है और ऑयली स्किन की समस्या चेहरे को धोते समय काफी ज्यादा कम हो जाती है।

ऐसे में अगर oil-free और अतिरिक्त आयल को अवशोषित करने वाले फेसवास का सहारा लिया जाए तो ऑयली स्किन के लक्षणों को और समस्याओं को दूर करने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। 

यहां पर आपको कुछ ऐसे फेसवास के बारे में बताया जाएगा जो कि खासतौर पर ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करने में (ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश) प्रभावी  साबित हो सकते हैं।

 लेकिन आपको मैं बता दूं कि यहां पर आपको सिर्फ फेसवास की खूबियों के बारे में नहीं बल्कि उनकी खामियों के बारे में भी बताया जाएगा ताकि आपको फेसवास को यूज करने के बाद किसी प्रॉब्लम्स का सामना ना करना पड़े।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

अगर आप मार्केट में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश खरीदने जाएंगे तो आपको इतने ज्यादा ऑप्शंस मिलेंगे कि आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे कि इनमें से कौन सा सबसे अच्छा फेस वाश है और कौन सा आपको लेना चाहिए।

 इसलिए कि मार्केट में हर स्किन टाइप्स के लिए इतने ज्यादा फेस वास अवेलेबल है कि इनमें से सही फेसवास को पहचानना मुश्किल है। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

क्योंकि काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश ढूंढ लिया गया है और यह काफी बेहतरीन रिजल्ट देने में प्रभावी साबित है लेकिन सभी की स्किन टाइप्स अलग होती है इसलिए इनकी खूबियों और खामियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझना जरूरी है।

1. Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash

आयली स्किन के लिए ये फेसवास काफी ज्यादा अच्छा फेसवास साबित हो सकता है क्योंकि आपने अक्सर यह देखा होगा कि ऑयली स्किन वालों को हमेशा पिंपल्स और मुंहासों की समस्या लगी रहती है ऐसे में ग्रीन टी के गुणों से भरपूर इस फेसवास का यूज करने से आपकी स्किन को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स natural cellulose beads और ग्लाइकोलिक एसिड मिलता है।

 जिससे आपकी स्किन से मुंहासे और इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। यह पोषक तत्व स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करते हैं जिससे कि मृत कोशिकाओं से छुटकारा मिल जाता है और स्किन काफी ज्यादा फेयर और चमकदार दिखाई देती है।

 ये फेस वाश साबुन फ्री फार्मूला है और इसमें किसी भी प्रकार के पैराबेन, मिनरल आयल जैसे केमिकल मौजूद नहीं है इसलिए नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया यह फेसवास ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश कहा जा सकता है। यह फेसवास आपकी स्किन पर सिबम के प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है।

2. L’Oreal Paris White Perfect Milky Foam Face Wash

लॉरिअल परिस का यह फेसवास भी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश साबित हो सकता है क्योंकि यह फेसवास न सिर्फ आपकी स्किन को गहराई से अच्छी तरह से क्लीन करता है बल्कि आपकी स्किन को निखारने के साथ-साथ स्किन को चमकदार बनाने में भी प्रभावी है। 

इस फेसवास में भरपूर मात्रा में विटामिन होने के कारण ये आपकी स्किन को पोषण देता है और आपकी स्किन के दाग धब्बों को हल्का करने में मददगार है यह ऑयल फ्री फेस वॉश है इसलिए यह ऑयली स्किन के लिए अच्छा फेस वॉश साबित हो सकता है। यह फेसवास दैनिक उपयोग के लिए अच्छा फेस वॉश है और यह आपकी स्किन को स्वस्थ चमक देता है और स्किन को काफी ज्यादा ग्लोइंग बना देता है।

3. Nivea Oil Control Face Wash

ऑयली स्किन के लिए निविया का यह फेसवॉश भी काफी ज्यादा अच्छा है और यह आपकी स्किन से अतिरिक्त आयल को कंट्रोल करता है चेहरे की गंदगी और अशुद्धियों को अच्छी तरह से क्लियर करता है और आपके स्किन के छिद्रों को खोलता है सुस्त और क्षतिग्रस्त स्किन की मरम्मत करके स्किन को नमी युक्त और कोमल बनाता है।

 इस फेसवास का यूज करके चेहरे को तरोताजा और हाइड्रेट किया जा सकता है और अतिरिक्त आयल से भी छुटकारा पाया जा सकता है इस फेसवास में विटामिन ई के साथ-साथ समुद्री पौधों के अर्क मौजूद है जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है।

 और आपकी त्वचा के मुहांसों और पिंपल्स को दूर करने और उनसे लड़ने में यह फेसवास काफी ज्यादा प्रभावी है इस फेसवॉश को खासतौर पर पुरुषों के लिए बनाया गया है इसलिए ऑयली स्किन टाइप के पुरुष इसे आसानी से यूज कर सकते हैं और अपनी ऑयली स्किन की केयर इस फेस वॉश के साथ कर सकते हैं।

4. . Mamaearth Charcoal Face Wash 

आयली स्किन के लिए मामा अर्थ का यह चारकोल फेस वॉश काफी ज्यादा इफेक्टिव है और यह फेसवास कई गुणों से भरपूर है जैसे कि आपकी स्किन की अच्छी तरह से सफाई करने के साथ-साथ आपकी स्किन को चमकदार बनाता है स्किन पर जमी मृत कोशिकाओं को दूर करने के साथ-साथ यह आपके स्किन में निखार ला सकता है।

 इस फेस वास में चारकोल और टी ट्री आयल और कॉफी के गुण मौजूद होने के कारण आपकी स्किन को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जिससे आपकी स्किन की मरम्मत होती है और आपकी स्किन पर मुहांसों को आने से रोकने के लिए इसमें टी ट्री आयल मौजूद है जो कि ऑयली स्किन के कई सारी समस्याओं को दूर करने में मददगार है।

 इस फेसवास का यूज करके आप अपनी स्किन को बगैर ड्राई किए अतिरिक्त आयल से छुटकारा पा सकते हैं और आपको एक कोमल और फ्रेश स्किन मिल सकती है ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश ढूंढ रहे हैं तो आप मामा अर्थ का यह फेसवास ले सकते हैं।

5. Neutrogena Oil Free Acne Wash 

न्यूट्रीगेना का यह फेसवास ऑयली स्किन के लिए एक अच्छा फेस वाश हो सकता है क्योंकि इस फेसवास का यूज करने के बाद आपकी स्किन गहराई से अच्छी तरह से क्लीन हो सकती है। और यह स्किन के छिद्रों को अच्छी तरह से साफ करने में प्रभावी है।

 इस फेसवॉश का यूज करके स्किन को बगैर ड्राई किए अतिरिक्त आयल से छुटकारा पाया जा सकता है यह फेसवास डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है और इस फेसवास में सैलिसिलिक एसिड होने के कारण यह आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल और मुहांसों को होने से रोकता है।

 यह फेसवास स्किन के ब्राइटनेस और सूजन को कम करके स्किन को काफी ज्यादा कुल और फ्रेश बनाता है। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश ढूंढ रहे हैं Neutrogena  का यह फेसवास जरूर ट्राई करें। Which face wash is best for acne and oily skin अगर आपके मन में यह सवाल है तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

निष्कर्ष- ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

अगर आप भी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश की तलाश मे थे तो आप ऊपर बताए गए फेसवास में से कोई सा भी फेसवास जो आपको अच्छा लगे उसे ट्राई कर सकते हैं और अपनी ऑयली स्किन की समस्या को काफी हद तक मैनेज कर सकते हैं लेकिन अगर आप स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव भी है तो आपको ऐसे फेसवास का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो कि कठोर हो और जो आपके स्किन पर इरिटेशन का कारण बने।

 इसलिए आप सबसे पहले अपने हाथों पर यह फेस के कुछ हिस्सों पर फेसवास को लगाकर पैच टेस्ट करें अगर आपकी स्किन पर कुछ प्रॉब्लम्स नहीं आती है तो आप इनमे से कोई फेसवास अपने स्किन के लिए ले सकते हैं। अगर आप किसी फेस वाश के बारे में डिटेल जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

सवाल जवाब – ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

Who is the best face wash for oily skin?

Wow skin science anti acne face wash अच्छा साबित हो सकता है इसके अलावा भी ऊपर कई ऐसे फेसवास बताए गए हैं जो कि ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं।

Which brand iS best for oily skin?

Neutrogena Oil Free Acne Wash बेस्ट साबित हो सकता है।

How can I control my oily skin?

स्किन के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने के लिए फेसवास का सहारा ले सकते हैं ऊपर ऑइली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश बताए गए हैं।

Which face wash is best for oily skin with price?

Rs. 495 । Cetaphil Oily Skin Cleanser, Daily Face Wash for Oily, Acne-prone Skin, Gentle Foaming ।

Leave a Comment