Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer | ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर

 Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer, ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर कौन सा है, सर्दियों में तैलीय त्वचा के लिए हमें क्या करना चाहिए,

सर्दियों का मौसम आते ही हमारी स्किन बहुत ही ज्यादा रूखी और बेजान होने लगती है पर किसी किसी की स्किन टाइप ऑयली होती है जो कि सर्दियों में भी बहुत ही ज्यादा ऑयली ही रहती है ऐसे में सर्दियों में ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें और ऑयली स्किन पर कौन सा क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाया जाए ऑयली स्किन सर्दियों में तरोताजा और सुंदर दिखे और त्वचा पर ज्यादा ऑयल ना दिखे अगर आप इन सब के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

 हम यहां पर आपको sardiyon me oily skin ke liye moisturizer बताएंगे जो कि बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होंगे और आपकी सर्दियों में ऑइली स्किन की समस्या को दूर करने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे।

जिसकी त्वचा सर्दियों में भी ऑयली रहती हो उसकी स्किन बहुत ही ज्यादा ऑयली स्किन टाइप है क्योंकि सर्दियों में तो जिसकी स्किन नॉर्मल होती है उसकी भी रूखी हो जाती है पर ऑयली स्किन होना यह बहुत बड़ी बात है इसलिए सर्दियों में जब स्किन ऑयली है तो इसके देखभाल बहुत ही ज्यादा ध्यान से करने की जरूरत होगी।

 क्योंकि अगर आप अपनी त्वचा की यानी कि ऑयली स्किन की देखभाल सर्दियों में ध्यान से नहीं करेंगे तो आपकी ऑयली स्किन पर पिगमेंटेशन और दाग धब्बे और मुंहासे होने की समस्या बढ़ जाएगी क्योंकि सर्दियों में मुहांसों का और पिगमेंटेशन का होना बहुत ही ज्यादा देखा जाता है, अब आइए जानते हैं sardiyon me oily skin ke liye moisturizer कौन सा ले।

Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer
winter moisturizer for oily skin

Table of Contents

Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer 

सर्दियों में ऑयली स्किन वालों के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिस मॉइश्चराइजर में ज्यादा मात्रा में ऑयल ना हो क्योंकि अगर ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे जिसमें ऑयल हो और जो ड्राई स्किन के लिए बना हुआ हो तो यह आपकी स्किन को और ज्यादा ऑयली बना सकता है इसलिए सर्दियों में खास ख्याल रखना होता है।

 ऑयली स्किन का ऑयली स्किन के लिए अलग से मॉइश्चराइजर आपको ढूंढने की जरूरत है अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि sardiyon me oily skin ke liye moisturizer कौन सा ले तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें हम इस पोस्ट में कई ऐसे मॉइश्चराइजर बताएंगे जो ऑयली स्किन के लिए बहुत ही बढ़िया है।

1. ऑयली स्किन के लिए हिमालय हर्बल क्रीम

हिमालया हर्बल क्रीम का इस्तेमाल सर्दियों में ऑयली स्किन वाले कर सकते हैं क्योंकि सर्दियों के मौसम में ऑयली स्किन वालों को ऐसे मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है जिसमें ऑयल ना हो और यह आयल फ्री क्रीम आपकी स्किन के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करके आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखते हुए सर्दियों में आपकी त्वचा को सुंदर कोमल, मुलायम और चमकदार बना सकती हैं।

 और इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह क्रीम ज्यादा महंगी भी नहीं है हिमालय के प्रोडक्ट सब के बजट में लगभग आ ही जाते हैं इसलिए अगर आप sardiyon me oily skin ke liye moisturizer लेना चाहते हैं तो आप हिमालय हर्बल क्रीम ले सकते हैं।

2. ऑयली स्किन के लिए लक्मे मॉइश्चराइजर क्रीम

लक्मे की मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले सर्दियों में आराम से कर सकते हैं क्योंकि यह क्रीम बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है इस क्रीम में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं त्वचा खूबसूरत होने का मतलब यह नहीं कि वह आपकी त्वचा सिर्फ मुलायम या फिर उसे तो गोरी हो जाएगी खूबसूरत त्वचा मतलब की त्वचा ना तो ज्यादा ऑयली और ना ही ज्यादा ड्राई दिखेगी बल्कि एक स्मूथ और सुंदर त्वचा दिखेगी और त्वचा पर चमक रहेगी इसलिए आप sardiyon me oily skin ke liye moisturizer लेना चाहते हो तो आप लक्मे मॉइश्चराइजर क्रीम ले सकते हैं।

3. ऑयली स्किन के लिए लोटस हर्बल अल्फामइस्ट

Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer ढूंढ रहे हैं तो आपको लोटस हर्बल अल्फामोइस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह मॉइश्चराइजर आपकी स्किन की अतिरिक्त मॉइश्चर को ओबजोर्ब करके आपके स्किन को ऑयल फ्री बनाने में आपकी बहुत ही ज्यादा सहायता कर सकता है क्योंकि इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद हैं।

 जो स्किन के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करके त्वचा को कोमल ,मुलायम और सुंदर बनाने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप सर्दियों में ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर ढूंढ रहे हैं तो आप लोटस हर्बल अल्फामोइस्ट का इस्तेमाल करें।

4. ऑयली स्किन के लिए लॉरिअल पैरिस क्रीम

Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer के लिस्ट में लॉरिअल परिस क्रीम भी शामिल है क्योंकि यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करके स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने में बहुत ही ज्यादा मददगार है इतना ही नहीं बल्कि यह क्रीम आपकी त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से भी बचाती है और स्किन की सबसे खास बात यह है कि यह स्किन के दाग धब्बों को भी दूर करने में मददगार है। अगर आप सर्दियों में ऑयली स्किन से परेशान हो चुके हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

5. ऑयली स्किन के लिए लैक्टो कैलामाइन क्रीम

आपको यह पता होगा कि जिसकी भी स्किन ऑयली होती है उसको बार-बार मुहांसे और पिंपल होने की समस्याएं बनी हुई रहती है और साथ ही साथ स्किन पर खुजली रेसेश जैसे भी समस्याएं देखने को मिलती है अगर आप इन्हें दूर करना चाहते हैं और सर्दियों में चाहते हैं कि आपके स्किन की पर खुजली और ना ही इंफेक्शन नाही पिंपल हो आपकी स्किन को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिले तो आप लेक्टो कैलेमाइन क्रीम का इस्तेमाल सर्दियों में करना शुरू कर दें। Sardiyon me oily skin ke liye moisturizer मैं यह बहुत ही बढ़िया मॉइश्चराइजर है।

6. ऑयली स्किन के लिए बायोटीक बायो सैफरन dew day cream

बायोटीक कंपनी के प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा फायदेमंद स्किन के लिए साबित होते हैं क्योंकि इसके प्रोडक्ट में बहुत ही ज्यादा जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हो चुके हैं तो आप बायोटीक बायो सैफरन देव डे क्रीम का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की नमी को बरकरार रखते हुए अपने चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल कर सकते हैं।

 और अपने चेहरे को सुंदर कोमल और चमकदार भी बना सकते हैं। इस क्रीम में बहुत ही ज्यादा जड़ी बूटियां मिली हुई है जैसे  हल्दी के अर्क केसर ,पिस्ता इसलिए यह क्रीम स्किन की झुर्रियों को दूर करने में भी बहुत ही मददगार साबित होती है।

7. ऑयली स्किन के लिए हिमालय बेबी क्रीम

अगर आपकी उम्र 20 साल से कम है और आप sardiyon me oily skin ke liye moisturizer ढूंढ रहे हैं तो आपको हिमालय बेबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए हिमालय बेबी क्रीम को चेहरे पर लगाने से चेहरा बहुत ही तेजी से कोमल मुलायम और बिल्कुल बच्चों के स्किन जैसा सॉफ्ट हो जाता है और इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल कर सकते हैं और अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं।

सवाल जवाब – FAQ – सर्दियों में ऑइली स्किन के लिए मॉश्चराइजर

क्या ऑयली स्किन वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं?

हां जी ऑयली स्किन वालों के लिए भी मॉइश्चराइजर लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

क्या सर्दियों में ऑयली त्वचा वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं?

हां सर्दियों में ऑयली त्वचा वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।

हिमालय बेबी क्रीम सर्दियों में लगा सकते हैं क्या?

हां सर्दियों में हिमालय बेबी क्रीम लगाया जा सकता है और ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेस्ट साबित होता है।

क्या सर्दियों में ऑयली स्किन पर निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजर क्रीम लगा सकते हैं?

हां सर्दियों में ऑयली स्किन पर निबिया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं और ड्राई स्किन वाले भी इसे लगा सकते हैं यह स्किन टाइप को नॉर्मल बनाने में मददगार है।

निष्कर्ष

मैंने इस पोस्ट द्वारा आपको ऊपर जितने भी sardiyon me oily skin ke liye moisturizer बताया है अगर आप उसमें से किसी भी मॉइस्चराइजर को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करेंगे तो आपको यकीनन बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा पर सबसे पहले आप किसी भी मॉइश्चराइजर को या क्रीम को अपने चेहरे पर 1 से 2 दिन लगा कर देखें अगर यह आपकी स्किन को सूट कर रहा है तो ही इसका इस्तेमाल लगातार करें अन्यथा इस क्रीम को बदल दे।

धन्यवाद

Leave a Comment