केले के फायदे स्किन के लिए | 5 Benefits of banana for skin in hindi

 benefits of banana for skin in hindi, केले से चेहरा कैसे साफ करें?, क्या केला काले धब्बे दूर करता है?, केले के फायदे स्किन के लिए, केले का छिलका चेहरे पर लगाने से क्या होता है, केले के फायदे त्वचा के लिए

केले के फायदे स्किन के लिए: अगर आप भी बहुत ज्यादा ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं तो आपको अपने चेहरे पर फलों  से बना हुआ फेस पैक लगाना चाहिए और उन फलों में से एक फल केला भी है केला आपके स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है क्योंकि केले में जिंक एलिमेंट और विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और ग्लोइंग बनाते हैं। 

इसलिए आप भी अगर बहुत ज्यादा खूबसूरत और चमकती त्वचा पाना चाहती है तो आपको केले का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए केले के फायदे स्किन के लिए (kele ke fayde skin ke liye )बहुत ज्यादा है जिन्हें मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताऊंगी उससे पहले आप केला स्किन के लिए किस प्रकार लाभदायक होता है यह जान लें,

केले के फायदे स्किन के लिए
केले के फायदे स्किन के लिए

केले के फायदे स्किन के लिए (Benefits of banana for skin in hindi)

केला आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और इससे आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा फायदे होते हैं अगर आपका चेहरा रूखा और बेजान नहीं रहेगा तो आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं आएंगी और आपके चेहरे का ग्लो खत्म नहीं होगा इस प्रकार केला स्किन को मॉइश्चराइज करके फायदा पहुंचाता है।

और वही केला स्किन की डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में मददगार होता है केले को लगाने के बाद आपके चेहरे से मुंहासे भी खत्म हो सकते हैं क्योंकि जिंक एलिमेंट केले में मौजूद होता है और यह मुहांसों के इलाज में काफी कारगर होता है। 

रूखे और बेजान चेहरे पर किले का फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं और पिंपल हटाने के लिए भी नियमित रूप से केले को लगा सकते हैं इससे आपके पिंपल और पिंपल के निशान भी दूर हो जाएंगे केले का फेस पैक कई तरीकों से बनाया जाता है अगर आप केले के फायदों के साथ-साथ केले का इस्तेमाल स्किन पर कैसे करें यह भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे पढ़ें और जानें केले के फायदे स्किन के लिए (Benefits of banana for skin in hindi)

1. रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है केला

सर्दियों का मौसम हो या फिर गर्मियों का मौसम हो स्किन का ड्राई होना एक आम बात है इसके स्किन पर हवा लगने के कारण या फिर शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने के कारण शरीर में पानी की कमी होने के कारण या किसी ऐसे प्रोडक्ट्स का स्किन पर इस्तेमाल कर लेने के कारण जो स्किन को सूट ना करता हो स्किन पर बहुत ज्यादा ड्राइनेस आ जाता है।

 और स्कीन बहुत जल्दी रूखी और बेजान हो जाती है और  स्किन के ड्राई होने की वजह से स्किन पर झुर्रियां भी आ जाते हैं और सुन काफी ज्यादा डार्क और मुरझाई दिखने लगती है ऐसे में अगर आप चाहे तो केले का फेस मास्क लगाकर अपनी स्किन को हाइड्रेट कर सकते हैं और रूखी त्वचा से निजात पा सकते हैं।

लगाने का तरीका

केले का फेस मास्क ड्राई स्किन के लिए बनाने के लिए आपको लेना होगा आधा पका हुआ केला इसे अच्छी तरह से मैश करने के बाद इसमें दो से तीन चम्मच के करीब शहद मिलाएं अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने ड्राई स्किन पर इसे लगाएं और हल्के हाथ से 2 से 3 मिनट तक मसाज करें उसके बाद अपने चेहरे पर इसे 25 मिनट तक लगा रहने दें।

फिर अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें यह आपके चेहरे को बहुत ही अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करेगा हाइड्रेट करेगा और आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा ग्लो आएगा इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं ड्राई स्किन के लिए केले का ये फेस मास्क बेस्ट है।

2. केला मुहांसों को दूर करता है

चेहरे पर मुंहासे हो जाने के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स और कालेपन की समस्या हो जाती है इस प्रकार चेहरे की पूरी खूबसूरती खत्म हो जाती है अगर आप भी चेहरे पर मुहांसों की वजह से परेशान हो चुके हैं तो आपको केले का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए।

लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऑयली स्किन पर केले का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप ऑयली स्किन और मुहांसों पर भी केले का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

लगाने का तरीका

केले से मुहांसों को ठीक करने के लिए आपको लेना होगा आधा पका हुआ केला इसे अच्छी तरह से मैश करने के बाद इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं।

और फिर इसे 25 मिनट के बाद अपने चेहरे से धो लें अगर आपके स्किन को नींबू से एलर्जी हो तो आप नींबू की जगह एलोवेरा जेल मिला सकते हैं इस फेस मास्क को हर दूसरे दिन लगाने से आपके चेहरे से मुंहासे धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगे। शहद और केले को बराबर मात्रा में मिलाकर मुंहासों पर लगाकर उन्हें ठीक कर सकते हैं।

3. केला झुर्रियों को ठीक करता है

अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा झुर्रियां आ रही हैं तो आपको केले का इस्तेमाल करना चाहिए चेहरे पर झुर्रियां या फिर पूरी स्किन पर झुर्रियां कई कारणों की वजह से आती हैं लेकिन सबसे मेन कारण होता है बढ़ती उम्र।

तो आप अपने चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए और हटाने के लिए केले का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं। केला आपकी स्किन के लिए एंटी एजिंग की तरह काम करेगा और आपके चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही फाइन लाइंस और झुर्रियों से निजात देगा।

लगाने का तरीका

केले से चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए आपको लेना होगा केला इसे अच्छी तरह से मैश कर लें और फिर इसमें मिलाएं तीन चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच बादाम का तेल या फिर स्किन ड्राई हो तो शहद भी मिला सकते हैं।

सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें हर रोज या फिर हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झुर्रियां खत्म हो जाएंगी और चेहरे पर निखार आएगा ग्लो आएगा।

4. केला चेहरे को निखारता है

केला चेहरे को निखारने में मदद कर सकता है अगर आप केले का फेस पैक या फिर फेस मास्क नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाना शुरु कर दें तो यह ना सिर्फ आपके चेहरे की रंगत को निखरेगा बल्कि आपके चेहरे को हमेशा सॉफ्ट और ग्लोइंग रखेगा।

और आपके चेहरे पर दाग धब्बे झुर्रियां भी नहीं आएंगी केला स्किन के लिए सचमुच बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को चमकदार बनाने में मददगार है।

लगाने का तरीका

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आपको लेना होगा केले का पेस्ट दो चम्मच और फिर इसमें मिलाना होगा दो चम्मच दही और दो चम्मच खीरे का रस सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपने साफ चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

यह फेस पैक आपके चेहरे को गोरा बनाने में हाइड्रेट करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगा और इसे लगाने के बाद आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा ग्लो आएगा इस फेस पैक को सभी स्किन टाइप के लिए भी यूज कर सकते हैं।

5. केला स्किन को ग्लोइंग बनाता है

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं केला स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज करता है और हाइड्रेट करता है। केले का फेस मास्क आप शहद के साथ एलोवेरा के साथ बनाकर गोरी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप केले का इस्तेमाल एलोवेरा के साथ या फिर शहद के साथ भी कर सकते हैं। या फिर आप केले के पेस्ट को रोज अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

लगाने का तरीका

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप को लेना होगा आधा पका हुआ केला इसे अच्छी तरह से मैश करने के बाद आपको इसमें मिलाना होगा दो चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच शहद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें।

फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें इसका इस्तेमाल रोज कर सकते हैं यह आपकी त्वचा को चिकना, चमकदार और बेदाग बनाने में आपकी बहुत ही मदद करेगा और 1 सप्ताह के बाद ही इसका रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन मिलेगा।

सवाल जवाब – FAQ – केले के फायदे स्किन के लिए

चेहरे पर केला लगाने के क्या फायदे होते हैं?

चेहरे पर केले का पेस्ट अगर रोज लगाया जाए तो चेहरे के रिंकल्स, झाइयां और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।

केले का फेस मास्क कैसे बनाएं?

केले का फेस मास्क बनाने के लिए आपको लेना होगा दो चम्मच केले का पेस्ट और इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं इसे अपने चेहरे पर लगाएं यह चेहरे की हर समस्या को दूर करेगा।

क्या केला मुहांसों को ठीक करता है?

केला मुहांसों को ठीक करता है और इसमें जिंक एलिमेंट के साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं।

क्या केले से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं?

केले से स्किन पर ग्लो लाने के लिए आप केले का फेस मास्क लगा सकते हैं यह बहुत ही फायदेमंद होता है ऊपर केले का फेस मास्क बनाने के तरीके बताए गए हैं।

चेहरे पर केले का पेस्ट लगाना चाहिए क्या?

हां केले का पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं इससे स्किन को पोषण मिलता है और स्किन की कई सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

निष्कर्ष – केले के फायदे स्किन के लिए

केले के फायदे स्किन के लिए अगर आपको भी नहीं पता था तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको केले के फायदे स्किन के लिए मालूम हो चुके हैं ।अब आप अपने चेहरे की कई सारी समस्याओं को केले का इस्तेमाल करके दूर कर सकते हैं। केले को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं केले से स्कीन के डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं।

और स्किन को पोषण दे सकते हैं पिंपल और मुंहासों को दूर कर सकते हैं इसलिए आपको भी केले का उपयोग अपने चेहरे पर जरूर करना चाहिए।

धन्यवाद!

Leave a Comment