हमेशा के लिए सांवलापन कैसे दूर करें | इन 7 उपायों से दूर करें सांवलापन

 सांवलापन कैसे दूर करें, चेहरे का शंवलापन दूर करने के लिए क्या करें, चेहरे का काला रंग कैसे साफ करें,जवाब पाने के लिए पोस्ट पढ़ें 

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें: त्वचा के सांवलापन से काफी लोग परेशान रहते हैं और सोचते हैं कि हमारे त्वचा का रंग ही इतना काला है इसीलिए हमारी स्किन सांवली दिखाई देती है पर मैं आपको यहां पर एक चीज क्लियर कर दूं कि अगर आपकी स्किन की रंगत प्राकृतिक गोरी भी होगी तो हमारे आसपास ऐसे बहुत से कारक है जिनकी वजह से हमारी स्किन डैमेज हो जाती है और सांवली दिखाई देने लगती है फिर हम सोचते हैं कि हम सांवले है पर ऐसा हकीकत में नहीं होता है।

 अगर आप अपनी स्किन की सफाई से लेते हुए स्किन को पोषण देने तक का ध्यान रखें तो आपकी स्किन साफ निखरी हुई और चमकदार दिखाई देगी क्योंकि किसी किसी की रंगत थोड़ी सी सांवली भी रहती है तो उसकी स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग दिखती है जिससे उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाता है और सांवली लड़कियां भी बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर भी दिख सकती हैं सांवली लड़कियों के लिए कुछ ऐसे कपड़े भी होते हैं जिनको पहनकर वे और ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकती हैं।

इन सब बातों को ध्यान में रखकर मैं आपको आज इस आर्टिकल में यह बताने वाली हूं कि सांवलापन कैसे दूर करें अगर आप अपने चेहरे पर घर में रखी हुई चीजों का उपयोग करेंगी तो आपकी त्वचा का सांवलापन बहुत आसानी से दूर हो जाएगा और आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा चमकदार भी दिखाई देगी जिससे आप की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा आप सांवली है तो सुंदर नहीं दिख सकती यह आप बिल्कुल भी ना सोचे सांवली लड़कियां भी बहुत ही ज्यादा सुंदर दिख सकती हैं बस अपनी स्किन को मैनेज रखना सीखिए।

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें
चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें

Table of Contents

त्वचा का सांवलापन कैसे दूर करें ( how to remove tan from skin )

त्वचा का सांवलापन दूर करने के लिए आप सबसे पहले बहुत ज्यादा पानी पीना शुरु कर दें क्योंकि स्किन को हेल्दी रखना है तो हमें खुद हेल्दी रहना होगा हेल्दी रहने के लिए आप ज्यादा पानी पिएंगे तो आपके शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और आपकी स्किन को भरपूर पानी और खून मिलेगा जिससे आपकी स्किन की कोशिकाएं मृत नहीं होंगी और कोशिकाएं हमेशा तरोताजा बनी रहेंगी।

और सुंदर दिखने के लिए बहुत जरूरी है कि सुबह जल्दी उठा जाए सुबह जल्दी उठने से हमारे चेहरे पर अलग ही चमक रहती है और हम फिट भी रहते हैं। इसके अलावा और भी कुछ टिप्स है जिनको आपको त्वचा का सांवलापन दूर करने के लिए अपनाना है तो अब आइए जान लेते हैं कि त्वचा का सांवलापन कैसे दूर करें,

1. सांवलापन दूर करने के लिए शहद लगाएं

क्या आपको पता है कि आप शहद लगा कर भी गोरी और निखरी त्वचा पा सकती हैं और अपने चेहरे को चमका सकते हैं नहीं पता तो पोस्ट को पढ़िए मैं आपको बताती हूं कि शहद आपकी स्किन को किस तरह चमका सकता है। शहद स्किन को प्राकृतिक तरीके से ब्लीच करता है और शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण भी होता है इसलिए तो शहद स्किन को निखरकर मुलायम और चमकदार बना देता है।

लगाने का तरीका

त्वचा का सांवलापन दूर करने के लिए शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप दो से तीन चम्मच शहद लें और पहले अपने चेहरे को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें आप अपने चेहरे पर शहद से हल्के हाथों से मसाज करें और फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो आप शहद में नींबू का रस भी मिला सकती हैं।

2. सांवलापन दूर करने के लिए नींबू लगाएं

नींबू में मौजूद विटामिन सी और सिट्रिक एसिड आपकी स्किन को प्राकृतिक तरीके से क्लीन कर देते हैं और आपकी स्किन की सारी कालेपन और गंदगी को निकालकर आपके स्किन को गोरा बनाने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। और अगर त्वचा को तुरंत गोरा बनाना हो तो सिर्फ इसमें कच्चा दूध मिला लें फिर देखिए कैसे कमाल होता है।

लगाने का तरीका 

 इसके लिए आप चार चम्मच नींबू का रस लें और फिर इसमें 4 चम्मच कच्चा दूध मिला लें अब इसे अपने चेहरे पर और हाथों पैरों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद धो लें इससे सांवलापन दूर होगा और त्वचा चमकदार होगी।

3. सांवलापन दूर करने के लिए दही लगाएं

दही स्किन को निखारने के साथ-साथ स्किन की नमी को बरकरार रखने में मददगार है और दाग धब्बों को भी दूर करती है पिगमेंटेशन और टैनिंग हो जाने पर भी दही का इस्तेमाल किया जा सकता है इस प्रकार आप दही से गोरी त्वचा पा सकती हैं और सांवलापन को दूर कर सकती हैं।

लगाने का तरीका

दही से गोरा होने के लिए आपको चार चम्मच दही लेनी है फिर उसमें दो चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच हल्दी मिला लेना है अब इसे खूब अच्छी तरह से मिला लेने के बाद अपने चेहरे पर गर्दन पर हाथों पैरों पर लगा लें और जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे धो लें यह फेस पैक आपकी सांवली त्वचा को बहुत तेजी से गोरा और चमकदार बना देगा और दाग धब्बों को भी दूर कर देगा अगर आप बेदाग और गोरी त्वचा पाना चाहती है तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें।

4. सांवलापन दूर करने के लिए हल्दी लगाएं

अगर आप सांवलापन से परेशान हो चुकी हैं और आपके चेहरे से कालापन जाने का नाम ही नहीं ले रहा है तो आप हल्दी लगाकर देखे हल्दी प्राकृतिक तरीके से सदियों से स्किन निखरता आ रहा है हल्दी में मौजूद विटामिन सी और एंटीसेप्टिक गुण स्किन के लिए लाभदायक होते हैं।

लगाने का तरीका

एक चम्मच हल्दी में चार चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गेहूं का आटा और एक से दो चम्मच दूध मिला लें सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं आप चाहें तो इसे हाथों पैरों पर और गर्दन पर भी लगा सकते हैं लगाने के बाद आधा घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे फिर गुनगुने पानी से अपनी त्वचा को धोएं और फिर पोंछ कर मॉइश्चराइजर लगा लें।

5. सांवलापन दूर करने के लिए पपीता लगाएं

पपीता आपकी त्वचा को निखार कर आपकी त्वचा को ब्लीच कर सकता है पपीते में मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन को व्हाइट करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं इसके लिए आपको पपीते का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

 लगाने का तरीका

सबसे पहले पपीता का एक टुकड़ा ले और फिर उसे अच्छी तरह से मसल कर उसमें शहद मिला लें अगर आपके पास शहद ना हो तो आप सिर्फ पपीते के पल्प को अपने चेहरे पर लगा लें और फिर 10 से 15 मिनट के बाद धो लें आपका चेहरा बहुत ज्यादा निखरा हुआ और गोरा नजर आने लगेगा और चेहरे पर गजब की चमक आएगी।

6. सांवलापन दूर करने के लिए टमाटर लगाएं

सांवलापन दूर करने के लिए टमाटर का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि टमाटर में लाइकोपीन और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज के साथ-साथ पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इस स्किन को पोषण देते हैं और स्किन की मरम्मत करते हैं। हालांकि टमाटर को कुछ और चीजों में भी मिलाकर लगाया जा सकता है इससे और भी बेहतर रिजल्ट पाया जा सकता है।

लगाने का तरीका

सबसे पहले आपको चार चम्मच टमाटर का रस लेना है और फिर इसमें तीन चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाना है सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट के बाद धो लें ध्यान रखें कि चेहरे पर किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें तभी किसी चीज को अपने चेहरे पर लगाएं और अगर आपके पास शहद ना हो तो आप ग्लिसरीन भी टमाटर के रस में मिलाकर लगा सकती हैं।

7. सांवलापन दूर करने के लिए एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए आपको बताने की जरूरत नहीं है आप खुद स्मार्ट है और जानती होंगी कि एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है और स्किन को निखरता है दाग धब्बों को भी दूर करता है। पर एलोवेरा का और भी बेहतर रिजल्ट पाया जा सकता है इसके लिए एलोवेरा को अलग तरीके से इस्तेमाल करना होगा।

लगाने का तरीका

सबसे पहले आप चार चम्मच एलोवेरा जेल ले फिर इसमें दो चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच कच्चा दूध और दो चम्मच शहद मिलाएं सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर और पूरे शरीर पर लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट के बाद नहा लें या फिर सिर्फ चेहरे पर लगाएं तो चेहरे को धो ले गुनगुने पानी से धो लेंगे तो और भी बेहतर रिजल्ट मिलेगा ध्यान रखें कि ज्यादा तेज गर्म पानी से चेहरे को ना धोएं इस प्रकार आप प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके सांवलेपन से छुटकारा पा सकती हैं।

सवाल जवाब – FAQ – सांवलापन कैसे दूर करें

क्या कालापन दूर किया जा सकता है?

हां बिल्कुल सांवलापन दूर किया जा सकता है इसके लिए स्किन केयर की जरूरत होती है।

क्या हम घर पर गोरी त्वचा पा सकते हैं?

हां घर पर गोरी त्वचा पाया जा सकता है शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने स्किन पर लगाएं।

क्या टमाटर लगाने से त्वचा गोरी होती है?

हां टमाटर लगाने से त्वचा गोरी हो जाती है क्योंकि टमाटर में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को निखरते हैं।

क्या चेहरे की रंगत निखारने के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए?

हां चेहरे की रंगत निखारने के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए स्किन हाइड्रेट रहे।

क्या एलोवेरा स्किन को निखार सकता है?

हां एलोवेरा स्किन को निखार सकता है इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

निष्कर्ष – सांवलापन कैसे दूर करें

इस पूरे पोस्ट को अगर आप अभी तक पढ़ रही हैं तो आपको अपनी स्किन के लिए बहुत सारे इनग्रेडिएंट्स पता चल गए होंगे जो आप आसानी से अपने घर पर पा सकती हैं और फिर अपने चेहरे और अपनी त्वचा को चमका कर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं अगर आपको और भी ऐसी ही बेहतरीन नुस्खे और जानकारियां चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर लें।

 जब भी हम कोई पोस्ट अपलोड करेंगे तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिल जाएगा और आप हमेशा सुंदर दिखेंगे और नए-नए ब्यूटी टिप्स आपको मालूम होते रहेंगे। सांवलापन कैसे दूर करें इसके बारे में हमने जितनी भी जानकारी आपको दी यह जानकारी आपको कैसी लगी और इसका आपको कैसा रिजल्ट मिला कमेंट में हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद!

Leave a Comment