New tips for Glowing skin without makeup: बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे | बिना मेकअप तुरंत गोरा कैसे बनें

बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे, मेकअप के बिना सुंदर कैसे दिखे, चेहरे को चमकदार बनाने वाले ब्यूटी टिप्स, प्राकृतिक सुंदरता कैसे पाएं, सुंदर दिखने के लिए क्या खाना चाहिए, सुंदर दिखने के घरेलू उपाय, चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाए ऐसे ही बहुत सारे सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

आज के समय में खूबसूरत दिखने के लिए हर कोई मेकअप करता है और मेकअप करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है और बहुत सारे पैसे भी खर्च हो जाते हैं और आपकी नेचुरल ब्यूटी भी खत्म हो जाती है और मेकअप 24 घंटे तो कोई नहीं कर सकता तो अगर आप हमेशा खूबसूरत दिखना चाहते हैं चाहे आपने मेकअप किया हो या मेकअप नहीं किया हो।

 तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे ?(beauty tips for glowing skin in Hindi) जी हां आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे चेहरे को चमका देने वाले ब्यूटी टिप्स तो क्या आप चाहते हैं कि आप की नेचुरल ब्यूटी हो यानी कि आप बिना मेकअप के भी काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती रहें और अगर आप कभी मेकअप करें तो आप सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें अगर चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आई है।

बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे, glowing skin without makeup

मेकअप करने के बाद हम कुछ टाइम के लिए खूबसूरत तो दिखने लगते हैं पर अगर आपके पास पहले से ही नेचुरल ब्यूटी है और आप मेकअप करेंगे तो आपकी खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी इसलिए आपको अपने नेचुरल ब्यूटी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है ताकि आप हल्का फुल्का यानी कि बहुत कम मेकअप करें तभी खूबसूरत ही दिखाती रहें।

तो आइए जानते हैं कि बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे

बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे ( how to look beautiful without makeup )

बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा यानी कि अपनी स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाना है।

आपके त्वचा की कलर कोई भी हो चाहे सावला हो या फिर गोरा अगर आपका चेहरा ग्लो करता रहेगा आपके चेहरे पर चमक रहेगी आपकी त्वचा साफ सुधरी और चमकदार रहेगी तो आप बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे और अगर आप इस पोस्ट में बताए जाने वाले ब्यूटी टिप्स को फॉलो करेंगे।

 तो अगर आप सावले हैं तो भी आप गोरे हो जाएंगे और आपके चेहरे पर चमक भी आएगी तो अगर आप भी चाहते हैं बिना मेकअप के खूबसूरत दिखाना तो सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ सुथरा और चमकदार बनाइए अगर आपको यह नहीं पता है कि चेहरे और त्वचा को साफ सुथरा और गोरा और चमकदार कैसे बनाएं तो आप नीचे पढ़ें क्योंकि चेहरे को चमकदार बनाने के हम बेहतरीन नुस्खे बता रहे हैं।

चेहरे पर चमक लाएगा टमाटर जानिए इस्तेमाल का तरीका

चेहरे पर चमक लाने के लिए सबसे पहले चेहरे के गंदगी को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है तो आइए जानते हैं कि टमाटर के इस्तेमाल से चेहरे को कैसे साफ करें ।

इसके लिए आपको लेना है एक टमाटर और उसे दो भागों में काट लेना है और टमाटर के आधे कटे हुए भाग पर चीनी अच्छी तरह से लगाना है ।

अब उससे अपने चेहरे पर स्क्रब करें हल्के हाथों से टमाटर के अंदर के चीनी को अपने चेहरे पर लगाएं और बीच-बीच में टमाटर को दबाते रहो ताकि टमाटर और चीनी दोनों का रस अच्छी तरह से मिल जाए और आपके चेहरे पर सभी गंदगी को अंदर से साफ कर दे।

आप इस टमाटर से अपना हाथ और पैर को भी अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं।

10 मिनट तक अपने चेहरे का स्क्रब करने के बाद अब आप 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह चेहरे को धो लें।

अब आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा और धीरे-धीरे आपके चेहरे पर चमक आने लगेगी और आपका चेहरा अगर सावला है तो गोरा हो जाएगा।

चेहरा धोने के बाद अब आप अपने चेहरे moisturizer laga लें।

आपने यह तो जान लिया की चेहरे को साफ कैसे करें बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करना था तो आप ने कर लिया अब आपको अपनी लिप पर भी ध्यान देना है जी हां अगर आप चाहती है कि आप बिना मेकअप के खूबसूरत दिखे तो अपने होठों का  बहुत ज्यादा ख्याल रखना होगा आपको इसके लिए आपको (lip care tips in Hindi) को फॉलो करना है।

अगर आपको यह नहीं पता है कि होठों की देखभाल कैसे करें तो नीचे पढ़ें हम आपको बता रहे हैं सबसे आसान और सबसे असरदार नुस्खा होठों को खूबसूरत बनाने का घरेलू नुस्खा।

आपको अपने होठों को ऐसे ही सूखा कभी नहीं छोड़ना है अपने होठों पर हमेशा moisturizer या फिर जैतून का तेल या नारियल का तेल अपने होठों पर हर 2 घंटे में लगाते रहना है।

या फिर आप कोई अच्छा सा लिप बाम अपने पास हमेशा रखें और अपने होठों पर हमेशा लगाते रहे ताकि आपके होंठ नेचुरल तरीके से कोमल और गुलाबी दिखे।

आप अगर घर पर हैं तो अपने होठों को हमेशा लिप बाम या फिर कोई तेल लगाकर रखें ताकि आपके होठों सॉफ्ट एंड नेचुरल तरीके से खूबसूरत दिखें और अगर आपको कहीं जाना हो तो ही लिपस्टिक लगाएं।

और अगर आपके होठों ज्यादा रूखे और फटे हुए हैं तो आप कॉटन की मदद से नारियल के तेल को हल्के हाथ से अच्छी तरह होठों पर मसाज करें और फिर लिप बाम लगा ले आपके होंठ बहुत जल्द सॉफ्ट होने लगेंगे और अगर आपके होंठ तब भी फट रहे हैं तो आप रोजाना सोने से पहले अपनी नाभि में नारियल का या फिर जैतून का तेल या फिर सरसों का तेल लगाकर सोए।

आपके होंठ बिल्कुल खूबसूरत हो जाएंगे अगर आप ऐसा करते हैं तो।

होठों को गुलाबी करता है चुकंदर

आप यह चाहती है कि आपके होठों बिल्कुल नेचुरल तरीके से गुलाबी हो जाएं तो आपको चुकंदर का इस्तेमाल करना चाहिए आपको चुकंदर का रस निकाल लेना है और इसे अपने होठों पर दिन में 3 से4 बार लगाना है यह होठों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

बिना मेकअप के खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने आंखों का भी बहुत ज्यादा ख्याल रखना होगा आपको अपनी आंखों में हर दो-तीन दिन में आई ड्रॉप डालना चाहिए ता कि आपकी आंखें फ्रेश दिखे और आप को अपनी पलकों का भी ध्यान रखना होगा लंबे और घने पालके बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगती है।

तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखें नशीली और खूबसूरत दिखे तो आपको पलकों का बहुत ज्यादा ख्याल रखना होगा अगर आपके पलके घनी नहीं है तो आपको रोजाना रात को सोने से पहले अपनी पलकों मैं अच्छी तरह से नारियल का तेल लगाना चाहिए ऐसा करने से आपकी पलके 5 से 6 दिन में ही बड़ी होने लगेगी।

बालों का रखें ख्याल

नेचुरल तरीके से खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने बालों का भी बहुत ज्यादा ख्याल रखना होगा।

क्योंकि अगर आपके बाल लंबे , घने शाइनी और सिल्की रहेंगे तो आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे अगर रूखे सूखे बेजान रहेंगे तो यह आपकी खूबसूरती को खराब कर देंगे इसलिए अपनी वालों का भी ध्यान रखें और अगर आप बालों में कलर करना चाहते हैं तो कोई अच्छा सा कलर करें ।

अंडे से बालों को बनाएं सिल्की और चमकदार

अगर आप अपने बालों को खूबसूरत और सिल्की चमकदार बनाना चाहती हैं तो आपको अंडे और एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए।

जी हां आप को लेना है एक अंडा और इसमें दो चम्मच एलोवेरा मिलाकर और दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह से  फेट लेना है और आपको इसे नहाने से आधा घंटा पहले लगाना है  फिर अपने बालों को धो लेना है यानी कि आपको अपने बालों में आधा घंटा लगाकर इसे छोड़ना है।

बिना मेकअप के खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने त्वचा और चेहरे को साफ करना है चमकदार बनाना है और फिर आपको अपने होठ यानी कि लिप्स का ध्यान रखना है।

और फिर आपको अपने बालों का ख्याल रखना है फिर आपको अपनी आंखों का ख्याल रखना है अगर आप यह चारों चीजों पर ध्यान देंगे तो आप बिना मेकअप के भी घर पर भी बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे।

बिना मेकअप के खूबसूरत दिखने के लिए इन चारों चीजों को करने के बाद अब बारी आती है कि आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना है यानी कि अगर आप का शरीर अंदर से स्वस्थ नहीं है तो ना ही आपके बाल सिल्की होंगे और ना ही आपके लिप्स गुलाबी होंगे और ना ही आपकी त्वचा में चमक आएगी तो सबसे पहले आपको अपने ऊपर ध्यान देना है और आपको अपनी दिनचर्या को काफी ज्यादा अच्छे से मैनेज करना है।

खूबसूरत दिखने के लिए  पिए ढेर सारा पानी

जी हां अगर आपके शरीर में पानी की कमी है तो आप अंदर से स्वस्थ नहीं दिखेंगे और ना ही आपके बाल और त्वचा और लिप्स खूबसूरत दिखेंगे इसलिए आपको दिन में कम से कम 10 गिलास पानी पीना है।

और आपको सुबह उठते ही बिना ब्रश किए खूब सारा पानी पीना है दो से तीन ग्लास।

हेल्दी नाश्ता करें ( healthy breakfast )

नाश्ते में ज्यादा तेल मसालों वाली चीजों को नहीं खाना है नाश्ते में आप कोशिश करें कि फल (frut) खाएं।

आप चाहे तो सुबह दही भी खा सकते हैं या फिर रोटी और हरी सब्जी खाएं।

रोजाना एक्सरसाइज करें ( exercise daily )

एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर का ब्लड सरकुलेशन बहुत ही अच्छा हो जाता है और शरीर में बहुत अच्छी तरह से खून दौड़ा करता है । जिसकी वजह से स्किन में बहुत ज्यादा चमक आता है और त्वचा निखारने लगती है।

सुबह जल्दी उठना है जरूरी ( get up early in the morning )

और खूबसूरत दिखाने के लिए सुबह जल्दी उठना भी जरूरी होता है सुबह 5:00 बजे उठकर अगर आप पानी पीते हैं और फिर एक्सरसाइज करते हैं व्यायाम करते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखने वाले हैं कुछ ही दिनों में।

आज हमने क्या जाना

तो आज आपने इस पोस्ट द्वारा यह जाना कि बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे देखें?(Beauty tips for glowing skin in Hindi)

अगर आप ऊपर बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करेंगे तो बहुत ही जल्द बिना मेकअप के भी बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेंगे।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका यह सवाल का जवाब मिल गया होगा कि बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे दिखें।।

और यह भी की अपने त्वचा की देखभाल( skin care) और आंखों का देखभाल (eye care)और बालों का देखभाल (hair care)होठों का देखभाल(lip care) कैसे कर सकते हैं।

 आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और आपको यूज़फुल लगा हो तो इसे प्लीज शेयर करें।

Leave a Comment