Makeup Eyeliner: आई लाइनर कैसे लगाएं | जानिए आंखों पर आईलाइनर लगाने के 7 तरीका

 आई लाइनर कैसे लगाएं, आई लाइनर खुद कैसे लगाएं, pencil eyeliner kaise lagate Hain, आई लाइनर कौन सा अच्छा होता है, ऐसे ही सवालों के जवाब पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,

मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता है लेकिन कभी-कभी जिसे मेकअप करने का सही तरीका नहीं पता होता है उसका मेकअप पूरी तरह से खराब हो जाता है और उसके चेहरे की खूबसूरती मेकअप से बढ़ने की बजाय घट जाती है। इसलिए मेकअप करते समय हर चीज को बहुत ही ध्यान देकर और बहुत ही अच्छे से लगाना चाहिए।

 जैसे कि अगर आई मेकअप कर रही है तो आई लाइनर लगाना चाहिए आई लाइनर लगाने से आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है और आई लाइनर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह काजल की तरह और स्किन के हिस्सों पर नहीं लगता है इसलिए आंखों को काला और स्मोकी दिखाने के लिए आई लाइनर लगाया जाता है।

आई लाइनर कैसे लगाएं
आई लाइनर कैसे लगाएं

आई लाइनर कैसे लगाएं ( How to apply Eyeliner)

 आई लाइनर लगाने के बहुत सारे तरीके होते हैं और अलग-अलग तरह से आई लाइनर लगाकर अपने लुक को चेंज किया जा सकता है लेकिन आई लाइनर लगाने में कुछ सावधानियों को बरतनी बहुत ही ज्यादा जरूरी है और हम आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि आई लाइनर कई प्रकार के आते हैं जैसे कि लिक्विड आईलाइनर पेंसिल आईलाइनर और जेल आई लाइनर।

 आप इनमें से जिस भी आई लाइनर का उपयोग करें आपको लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए इसलिए अगर आप आई लाइनर लगाने का सही तरीका जानना चाहती हैं और आई लाइनर कैसे लगाएं यह जाना चाहती है तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें और जाने आई लाइनर कैसे लगाएं,

1. आई लाइनर लगाने के लिए सही आईलाइनर को चुने

इससे पहले कि मैं आपको आई लाइनर लगाने का तरीका bataun सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आई लाइनर कितने प्रकार के होते हैं और आईलाइनर कौन सा आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, वैसे आई लाइनर तो बहुत सारे होते हैं लेकिन मुख्य रूप से तीन आई लाइनर होते हैं पहला लिक्विड आईलाइनर और दूसरा पेंसिल आईलाइनर तीसरा जेल आईलाइनर इनमें से तीनों आईलाइनर आंखों के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। और यह आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ा देते हैं।

 लेकिन तीनों आई लाइनर में बहुत ही ज्यादा फर्क है अगर आपको आई लाइनर लगाने के तरीके नहीं पता है तो आप जेल आईलाइनर को बिल्कुल भी ना लगाएं क्योंकि जेल आई लाइनर मेकअप आर्टिस्ट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और जल आई लाइनर लगाने के लिए अलग से 1 brush आता है और usi brush से gel eyeliner को लगाया जाता है इसलिए अगर आप भी beginner हैं तो जेल आई लाइनर को स्किप करें।

2. आई लाइनर लगाने के लिए शुरू में पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें

शुरू में आपको पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अभी आप आई लाइनर लगाने अच्छी तरह से नहीं जानती हैं तो आप लिक्विड आईलाइनर लगाएंगी या फिर जेल आई लाइनर लगाएंगे तो वह इधर-उधर फैल भी सकता है और आपकी आंखों का मेकअप खराब कर सकता है इसलिए पेंसिल आईलाइनर को लगाने से आप का आईलाइनर बिल्कुल परफेक्ट तरीके से लग जाएगा।

 और यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता है और ना ही इधर-उधर फैलता है इसलिए पेंसिल आईलाइनर शुरुआत में लगाना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहता है। पेंसिल आईलाइनर आइब्रो पेंसिल की ही तरह होता है पर उस पर आई लाइनर लिखा जाता है आप देख कर खुद ही समझ जाएंगे कि यह पेंसिल आई लाइनर है और आप उसी का इस्तेमाल शुरुआत में करें आपको बहुत ही अच्छा लुक मिलेगा।

3. Liquid आईलाइनर कैसे लगाएं

जो भी मेकअप करना अच्छी तरह से जानता है उसे लिक्विड आईलाइनर लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है क्योंकि लिक्विड आईलाइनर लगाना काफी ज्यादा आसान है और इसे लगाने के बाद बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है लेकिन लिक्विड आईलाइनर लगाते समय कुछ सावधानियों को बरतनी बहुत ही ज्यादा जरूरी है और साथ ही साथ आई लाइनर लगाने का तरीका पता होना चाहिए सबसे बड़े लिक्विड आईलाइनर लगाते समय यह ध्यान रखें कि आप आई लाइनर को सही सेंटर में लगाएं,

लिक्विड आईलाइनर लगाने के लिए आपको इस आई लाइनर में मिलने वाले ब्रश का इस्तेमाल करना है। सबसे पहले आप आई लाइनर के बोतल को अच्छी तरह से हिला कर आई लाइनर को मिल जाने दे और फिर आई लाइनर को खोलकर इसकी ब्रश से आई लाइनर को निकाले अगर इसकी बरस में ज्यादा आईलाइनर लगा हुआ हो तो आप उसे पोंछ दें और जितना आपको आईलाइनर लगाना है उतना ही ब्रश में आई लाइनर लें।

अब आपको अपने आईलैशेस के ऊपर अच्छी तरह से आई लाइनर को लगाना है और एक लाइन बनाना है लेकिन ध्यान रहे कि आपके हाथ अगर ज्यादा कांप रहे हैं तो आप अपनी आंखों के आसपास टेप को चिपका दें ताकि आई लाइनर अगर इधर-उधर फैले तो उसी पर लगे आपकी skin पर ना लगे। आप अच्छी तरह से आंखों के अंदर से कान की तरफ आईलैशेस के ऊपर आई लाइनर को लगा ले एक बार में अगर आप से सीधी लाइन नहीं बन पा रही है तो आप कई बार में  थोड़ा-थोड़ा आई लाइनर लगाकर सीधी लाइन बना लें।

आई लाइनर लगाते समय अपनी पलकों को ज्यादा ना jhapkae नहीं तो पलकों में आई लाइनर लगकर आपके गालों पर और आंखों के ऊपर आईशैडो पर भी लग सकता है जिससे आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है इसलिए बहुत ही सावधानी पूर्वक आई लाइनर को लगाएं और आई लाइनर लग जाने के बाद अपनी आंखों को बंद कर ले 1 से 2 मिनट में जब आई लाइनर अच्छी तरह से सूख जाए तब अपनी आंखों को खोलें।

 अब आपका आईलाइनर लग चुका है और फिर आप शीशे में देख ले कि आई लाइनर बराबर लगा है या नहीं इसलिए कि अगर कहीं पर आईलाइनर लगा हुआ है और कहीं पर छूटा हुआ हो तो देखने में यह खराब लगता है इसलिए आई लाइनर ठीक तरह से लगा ले इसी तरह से दूसरी आंख में भी आईलाइनर लगाएं और अब आपका लिक्विड आईलाइनर इस तरह से लग जाएगा।

4. जेल आई लाइनर कैसे लगाएं

आई लाइनर लगाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है क्योंकि जेल आईलाइनर लगाना थोड़ी सी मुश्किल काम है इसलिए आपको सबसे पहले आई लाइनर लगाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।

जेल आई लाइनर एक छोटी सी डिब्बी में आती है और इसके साथ कोई ब्रश नहीं दिया रहता है।

इसलिए आपको अलग है ब्रश लेने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आप बहुत ही पतला ब्रश लें तभी आप जेल आईलाइनर को अच्छी तरह से लगा सकती हैं।

आई लाइनर लगाने के लिए ब्रश में थोड़ा सा आई लाइनर लगाएं और इस ब्रश से अपने आंखों के कोनों से लाइनिंग करना शुरू करें अगर आपको एक ही बार में लाइन बनाने में परेशानी हो रही है तो आप डॉट डॉट करके पहले एक अच्छा सेप दें और फिर आईलैशेस के ऊपर अच्छी तरह से आई लाइनर लगाएं।

 आई लाइनर से आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आंखों के कोनों पर अच्छी तरह से आईलाइनर लगाएं। कुछ बार के प्रैक्टिस से आप जेल आईलाइनर को आसानी से लगाना सीख जाएंगे सबसे पहले आप आई लाइनर को लगाते समय यह ध्यान रखें कि यह आईलाइनर इधर-उधर फैले नही।

5.  बिगिनर्स को आई लाइनर लगाने के लिए कुछ आसान टिप्स

अगर आप कुछ दिनों तक आईलाइनर लगाएंगे तो आप खुद ही आई लाइनर लगाने में माहिर हो जाएंगे और आपको किसी टिप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप अभी आई लाइनर लगाना सीख रही हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है,

आई लाइनर लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटे से आईने की जरूरत पड़ेगी या फिर अगर आप रूम में रखे आईने का इस्तेमाल कर रही है तो आप आईने की बहुत ही करीब होकर आई लाइनर लगाएं क्योंकि दूर से आई लाइनर साफ साफ नहीं दिखाई देगा और आपकी आंखों पर पूरी तरह से शायद आई लाइनर ना लग सके इसलिए आई लाइनर लगाने से पहले शीशे के पास बैठे और रूम में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए।

आई लाइनर लगाने के लिए आपको शुरू में लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए इन तीनों आई लाइनर में से लिक्विड आईलाइनर लगाना काफी आसान होता है। और इसे पेंसिल आईलाइनर की तरह घिसना भी नहीं पड़ता है।

आईलाइनर लगाते समय हमेशा नीचे की तरफ देखें और अपनी एक आंख को खुली रखें ताकि आप आसानी से देख सके कि आई लाइनर आपकी आंखों के सही डायरेक्शन में लग रहा है या फिर फैल रहा है।

आई लाइनर लगाने के लिए आपको सबसे पहले फाउंडेशन और कंसीलर लगाना चाहिए फिर आई लाइनर लगा है अगर आप आईशैडो लगा रही हैं तो सबसे पहले आईशैडो लगाएं फिर काजल और आईलाइनर लगाएं।

आई लाइनर लगाने के लिए आप हमेशा दाहिने हाथ का इस्तेमाल करें या फिर आपको जिस हाथ से आईलाइनर लगाना आसान हो और कुहनियों के नीचे स्टूल या फिर तकिए को रखें ताकि आपके हाथ कांपे  नहीं और आप आसानी से आईलाइनर लगा सकें,

आई लाइनर लगाने के बाद तुरंत अपनी आंखों को बिल्कुल भी ना खोलें और पलकों को ना झपकाएं जब तक आई लाइनर अच्छी तरह से सुख ना जाए नहीं तो आप आई लाइनर तुरंत फैल जाएगा इधर-उधर लग जाएगा फिर आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है।

इस तरीके से आप आई लाइनर लगाकर अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं अब आपको आई लाइनर कैसे लगाएं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी अब आइए कुछ सवालों के जवाब जान लेते हैं।

सवाल जवाब – FAQ – आई लाइनर कैसे लगाएं

आई लाइनर कितने प्रकार के होते हैं?

आई लाइनर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं?

सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है?

सबसे अच्छा आई लाइनर जेल आई लाइनर होता है और इसे मेकअप आर्टिस्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमारे लिए लिक्विड आईलाइनर बहुत ही बेस्ट होता है।

क्या आई लाइनर लगाकर आंखों को तुरंत खोल सकते हैं?

नहीं आई लाइनर लगा कर तुरंत आंखों को नहीं खोला जा सकता है इससे आई लाइनर इधर-उधर फैल जाएगा।

क्या आईलाइनर लगाने से आंखों की खूबसूरती बढ़ती है?

हां आई लाइनर लगाने से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है और इससे आंखें बड़ी और काली दिखाई देती हैं।

क्या आई लाइनर लगाते समय हाथ कांपते हैं?

आईलाइनर लगाते समय कुछ लोगों के हाथ कांपते हैं इसलिए कोहनियों पर चेयर या तकिए का सपोर्ट लगाना चाहिए।

निष्कर्ष – आई लाइनर कैसे लगाएं

इस आर्टिकल को पढ़ाने के बाद आपको आई लाइनर कैसे लगाएं इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और साथ ही साथ हमने आपको लिक्विड आईलाइनर कैसे लगाए और पेंसिल आई लाइनर कैसे लगाएं, gel आई लाइनर कैसे लगाएं इसके बारे में भी जानकारी देने की कोशिश की और आई लाइनर लगाने के कुछ टिप्स भी दिया है।

 अगर आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद आई लाइनर लगाते हैं तो आपके लिए आई लाइनर लगाना काफी आसान हो जाएगा अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर कर दें।

धन्यवाद

Leave a Comment