Makeup Highlighter : हाइलाइटर कैसे लगाएं | इन जगहों पर करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

 हाइलाइटर कैसे लगाएं, हाइलाइटर कहां और कैसे लगाएं, हाइलाइटर पाउडर से पहले या बाद में लगाना चाहिए,

मेकअप करने से स्किन के कई सारे फीचर्स हाईलाइट हो जाते हैं और चेहरे की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है मेकअप अगर सही तरीके से किया जाए तो यह आपको बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव दिखा सकता है लेकिन वहीं कुछ लोगों को मेकअप के सारे स्टेप्स नहीं पता होते हैं और इसी में एक स्टेप है हाइलाइटर लगाना हाइलाइटर लगाकर आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा ग्लाशी और ग्लोइंग दिखाया जा सकता है।

 हाईलाइट लगाने से आप मोटी नाक को पतला दिखा सकती हैं और आप अपने चेहरे पर एक अलग सा चमक ला सकती हैं। पर अगर आपको यह नहीं पता होगा कि हाइलाइटर कब और कहां लगाना चाहिए और हाइलाइटर को किस तरह से लगाया जा सकता है हाइलाइटर कैसे लगाएं तो आपको हाइलाइटर के पूरे फायदे नहीं मिलेंगे और आपका मेकअप अधूरा ही रह जाएगा इसलिए हाइलाइटर लगाने के बहुत सारे तरीके होते हैं।

 आप अलग-अलग हाइलाइटर लगाकर अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं जिन्हें आप इस आर्टिकल में जानेंगी अगर आप हाइलाइटर कैसे लगायें यह स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानना चाहती हैं तो आप इस पोस्ट को नीचे तक पूरा पढ़े और फिर हाइलाइटर कैसे लगाएं के जबरदस्त तरीके जाने,

हाइलाइटर कैसे लगाएं
हाइलाइटर कैसे लगाएं

हाइलाइटर कैसे लगाएं ( Highlighter kaise lagaye )

हाइलाइटर लगाने के तरीके बहुत ही ज्यादा होते हैं अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग धब्बे और झुर्रियां हैं तो इन्हें दूर करने के लिए आप अपने फाउंडेशन और कंसीलर में भी हाइलाइटर का उपयोग कर सकते हैं वैसे हाइलाइटर आपको अच्छे ब्रांड का लेना चाहिए।

 जो आपकी स्किन को बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग दिखा सके और हाइलाइटर को लगाकर उसे स्पंज करना भी बहुत जरूरी होता है।अगर आप अपनी चिक बोन पर हाइलाइटर का एक लाइन खींचकर लगा लेंगी तो यह आपके चेहरे पर अलग से हाइलाइटर लगा हुआ दिखाई देगा इसलिए इसे अच्छी तरह से मिलाना भी जरूरी होता है।

 और यह सारे तरीके मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगी अगर आप मेरे बताए गए तरीके से हाइलाइटर लगाएंगी तो आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक देखेगी और देखने में यह बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि आपने हाइलाइटर लगाया है,

1. कंसीलर में मिलाकर हाइलाइटर लगाएं

अगर आपकी स्किन थोड़ी सी डार्क है और आप अपनी स्किन को बहुत ही ज्यादा गोरी और चमकदार दिखाना चाहती हैं आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा निखार और चमक दिखाने के लिए आप कंसीलर में हाइलाइटर को मिक्स करके लगा सकती हैं लेकिन कंसीलर में हाइलाइटर को मिलाते समय यह ध्यान रखें कि जितनी मात्रा में आप कंसीलर ले रही हैं उसकी आधा मात्रा में हाइलाइटर मिलाएं।

 और इस दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर से या फिर अपने हाथों से अच्छी तरह से मिला ले फिर आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा गोरा और इतना ज्यादा चमकदार दिखेगा कि आप खुद हैरान हो जाएंगी।

2. फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं हाइलाइटर

फाउंडेशन में अगर हाइलाइटर मिलाकर लगाएंगे तो आपके चेहरे की रंगत और ज्यादा गोरी और बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग दिखेगी अगर आप अपने चेहरे पर ज्यादा मेकअप नहीं कर रही हैं आपको बहुत जल्दी तैयार होना है और आप जल्दी-जल्दी में है तो तुरंत अपने फाउंडेशन में थोड़ा सा हाइलाइटर मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगा ले।

 अब आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग और बहुत ही ज्यादा गोरा नजर आएगा और आपके चेहरे पर ज्यादा मेकअप भी नहीं दिखेगा जिससे आप सिंपल और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख पाएंगी।

3. नाक पर हाइलाइटर लगाएं

नाक पर हाइलाइटर लगाकर नाक को बहुत ही ज्यादा क्यूट और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाया जा सकता है अगर आप की नाक मोटी है आप इसे पतली दिखाना चाहती हैं तो आप अपने नाक के ऊपर बहुत ही पतली हाइलाइटर लगाएं आंखों से लेकर नाक के सिरे तक आपको बहुत ही पतला हाइलाइटर लगाना है।

 और नाक को ऊपर की तरफ और क्यूट दिखाने के लिए आप नाक के एंड में थोड़ा सा हाइलाइटर लगाकर अच्छी तरह से मिला ले आप नाक के नीचे की तरफ हाइलाइटर ना लगाएं इससे आपकी नाक झुकी हुई और खराब दिखेगी इसलिए हाइलाइटर को हमेशा नाक के नोक पर लगाएं।

4. गालों पर हाइलाइटर लगाएं

गालों पर हाइलाइटर लगाने के लिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अगर आप गालों के  उठे हुए हिस्से जहां हड्डियां होते हैं वहीं पर हाइलाइटर को लगाना है अगर आप उसके नीचे अपने हाइलाइटर को लगा लेंगे तो यह आपके लुक को खराब कर देगा इसलिए आप आंखों से थोड़ा सा नीचे जहां हड्डी होती है और जहां हमारा गाल थोड़ा सा उभरा हुआ होता है।

 आपको वहीं पर अच्छी तरह से हाइलाइटर लगा लेना है हाइलाइटर लगाने के बाद आपको ऑपोजिट साइड में अच्छी तरह से ब्लेंड करना है। जैसे कि आपने अपने नाक के तरफ से कानों के तरफ अच्छी तरह से हाइलाइटर को मिलाएं।

 और फिर आंख की तरफ से गालों की नीचे की तरफ ऑपोजिट डायरेक्शन में हाईलाइटर को अच्छी तरह से ब्लेंड कर ले अब आपका हाइलाइटर नेचुरल दिखेगा अलग से हाइलाइटर लगा हुआ नहीं दिखेगा।

5. आइब्रोज के नीचे हाइलाइटर लगाएं

आंखों पर आई शैडो लगाने का तरीका आपको पता होगा लेकिन आइब्रोज के नीचे हाइलाइटर लगाना शायद अपना जानते हो लेकिन अगर आप अपनी आंखों के ऊपर और आइब्रोज के नीचे आई शैडो लगाने के बाद उसके ऊपर जो थोड़ा सा जगह बचता है।

 वहां पर हाइलाइटर लगाएंगे तो आइए आपके आंखों को इतना इतना ज्यादा खूबसूरत दिखाएगा कि आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे आपको अपनी आइब्रोज के नीचे बहुत ही सावधानी पूर्वक और बहुत ही छोटे से ब्रश से अच्छी तरह से हाइलाइटर लगा लेना है।

6. होठों के ऊपर हाइलाइटर लगाएं

हाइलाइटर अगर होठों के ऊपर लगा लिया जाए तो यह आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है आपने अक्सर हीरोइनों को देखा होगा कि वह अपने होठों के ऊपर हाइलाइटर लगाकर रखती हैं होठों के ऊपर नाक के बीचो-बीच जहां पर हल्का सा गड्ढे की तरह होता है।

 वहां आपको अच्छी तरह से हाइलाइटर को लगा लेना है होठों पर  highlighter नहीं लगाना है बस होठों के ऊपर अच्छी तरह से हाइलाइटर लगा लें फिर देखें आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।

लेकिन आपको सिर्फ किसी भी हाइलाइटर को लगा लेने से बेहतर लुक नहीं मिल पाएगा आप की स्किन अगर ज्यादा ऑयली है तो आपको अपने स्किन टाइप के हिसाब से हाइलाइटर लेने की आवश्यकता है इसलिए हाईलाइटर चार टाइप के बनाए गए हैं और हर स्किन टाइप वाले अलग-अलग हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं। आपके लिए सबसे बेस्ट हाइलाइटर कौन सा है जानने के लिए नीचे पढ़ें

7. हाइलाइटर कितने प्रकार के होते हैं

हाइलाइटर चार टाइप के होते हैं जैसे कि ऑयली स्किन वाले पाउडर बेस्ड हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं और नॉर्मल स्किन वाले क्रीम बेस्ड हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं और वही अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा ड्राई है तो आपको लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए इस प्रकार आप अपने स्किन के हिसाब से हाइलाइटर को इस्तेमाल करें।

 अगर आपका कंबीनेशन स्किन है कंबीनेशन स्किन का मतलब ऑयली और ड्राई दोनों नाक के आसपास ऑयली स्किन और गालों की स्किन ड्राई अगर आपकी इस प्रकार की कंबीनेशन स्किन है तो आपको दो हाईलाइटर की जरूरत पड़ेगी नाक के आसपास और नाक के लिए आप अलग हाइलाइटर का इस्तेमाल करें और गालों पर लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

इस तरह से आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से अपने चेहरे पर हाइलाइटर लगाकर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं और अपने चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार दिखा सकती हैं।

सवाल जवाब – FAQ हाइलाइटर कैसे लगाएं

हाइलाइटर क्या होता है?

हाइलाइटर एक प्रकार का मेकअप प्रोडक्ट है जो आपकी स्किन को बहुत ज्यादा चमकदार दिखा सकता है।

हाइलाइटर नाक पर लगाया जा सकता है क्या ?

हां हाइलाइटर नाक पर लगाया जा सकता है और नाक के नोक पर हाइलाइटर लगाने से बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है।

क्या हाइलाइटर पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं?

हां हाइलाइटर पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं लेकिन इसे कंसीलर या फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं।

क्या हाइलाइटर आइब्रोज के नीचे लगाना चाहिए?

हां आइब्रोज के नीचे हाइलाइटर लगाकर बहुत ही सुंदर दिखा जा सकता है। आईशैडो की तरह भी हाइलाइटर लगा सकती हैं।

हाइलाइटर फाउंडेशन में मिलाकर लगाना चाहिए क्या?

हा हाई लाइटर फाउंडेशन मिलाकर लगाया जा सकता है इससे बहुत ही फेयर लुक में मिलता है।

निष्कर्ष – हाइलाइटर कैसे लगाएं

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको हाइलाइटर कैसे लगाएं (highlighter kaise lagayen) इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इस आर्टिकल में आपको किस स्किन टाइप के लोग किस हाईलाइटर का उपयोग करें इसके बारे में भी बताया है अगर आप इस आर्टिकल में बताएं गए तरीके से हाईलाइटर लगाएंगे तो आपका मेकअप बहुत ही खूबसूरत हो जाएगा और आप बहुत ही अच्छी और सुंदर दिखेंगी।

धन्यवाद

Leave a Comment