Makeup Eyeshadow: आईशैडो कैसे लगाएं | इन 7+ तरीकों से लगाए आईशैडो

 आईशैडो कैसे लगाएं, आई शैडो लगाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है, आईशैडो के बेहतरीन स्टेप्स जानने के लिए पोस्ट पढ़ें,

मेकअप करना हर लड़की और हर महिला का शौक होता है और हर लड़की बेहतरीन से बेहतरीन मेकअप करना चाहती है पर कभी-कभी मेकअप करने के सही स्टेप्स पता नहीं होते हैं जिसके कारण गलत तरीके से मेकअप करके अपना लुक को लड़कियां खराब कर देती है। मेकअप एक ऐसा कला है जो हर लड़की और हर महिला को पता होना चाहिए तभी आप अच्छा मेकअप कर पाएंगी क्योंकि सिर्फ आईशैडो और फाउंडेशन चेहरे पर लगा लेने से मेक अप नहीं हो सकता है।

 मेकअप का मतलब होता है कि स्किन में मेकअप प्रोडक्ट इतनी अच्छी से ब्लेंड हो जाए की यह बिल्कुल प्राकृतिक और बहुत ही ज्यादा सिंपल और बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगे पर कभी-कभी बहुत ही डार्क मेकअप कर लेने के कारण मेकअप देखने में बहुत ही भद्दा लगने लगता है और मेकअप में सबसे पहले नंबर पर आई मेकअप आता है अगर आई मेकअप सही ढंग से किया गया हो तो आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखेगा और आपकी आंखें बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।

 लेकिन अब वही अगर आई मेकअप करते समय आप आई लाइनर को इधर-उधर लगा ले और फिर अच्छी तरह से आईशैडो को ब्लेंड ना कर पाए गलत कलर का आईशैडो लगा दे तो आप मेकअप करने के बावजूद भी खूबसूरत नहीं दिख सकती इसलिए आपको सिर्फ मेकअप के कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही बेहतर लुक मिल सकता है। इस लिए मैं आपको आईशैडो कैसे लगाएं यह बताने जा रही हूं।

आईशैडो कैसे लगाएं
आईशैडो कैसे लगाएं

Table of Contents

आई शैडो कैसे लगाएं ( how to apply eyeshadow )

आई मेकअप को परफेक्ट तरीके से करने के लिए सबसे पहली चीज की जरूरत होती है जो है आईशैडो अगर आपको आईशैडो कैसे लगाएं यह पता है तो आपका मेकअप बहुत ही अच्छा होने वाला है अगर आपको आई शैडो कैसे लगाएं यह पता ही नहीं है।

 तो आपका आई मेकअप अच्छा नहीं हो पाएगा। क्योंकि मेकअप में आई मेकअप बहुत ही अहम है और उससे भी ज्यादा अहम है कि आप आई मेकअप में आई शैडो को ठीक तरह से लगाएं। अब आइए जानते हैं आईशैडो कैसे लगाएं स्टेप बाय स्टेप,

1. आई शैडो लगाने के लिए पहले आई प्राइमर लगाएं

आईशैडो कैसे लगाएं यह जानना है तो पहले आप आई प्राइमर के बारे में जान लें और आई शैडो से पहले आई प्राइमर लगाएं उसके बाद ही आईशैडो लगाएं। आई प्राइमर लगाने से आईशैडो अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है और आईशैडो लंबे समय तक टिका रहता है और इधर उधर फैलता नहीं है इसलिए अगर आप बेहतरीन आईशैडो लगाना चाहती हैं तो आप पहले आई प्राइमर लगाएं उसके बाद आईशैडो लगाएं।

2. आई शैडो लगाने के लिए पहले कंसीलर लगाएं

कंसीलर लगाने से आपकी आंखों के आसपास के एरिया बहुत ही ज्यादा लाइट हो जाती है और देखने में बहुत ही सुंदर लगती है इसलिए कंसीलर को आंखों के नीचे आईलिड्स और आंखों के ऊपर आईलिड्स पर अच्छी तरह से लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें या फिर अपनी उंगलियों से स्पंज कर लें।

3. आई शैडो लगाने के लिए पहले फेस पाउडर लगाएं

फेस पाउडर लगाने से आपकी आंखों के आसपास के कालेपन को दूर किया जा सकता है और अगर आप गर्मियों में मेकअप कर रही हैं तो आपकी स्किन पर ज्यादा पसीना होता है जिससे कि मेकअप इधर-उधर फैल जाता है और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है इसलिए अगर आप फेस पाउडर या कंपैक्ट पाउडर या लूज पाउडर लगा लेंगी तो आप इस समस्या से बच पाएंगे और आई शैडो परफेक्ट तरीके से लग जाएगा।

4. आई शैडो लगाने के लिए सही कलर चुनें

आईशैडो तभी अच्छा लगता है जब वह हमारे ज्वेलरी और हमारे कपड़ों में मैच कर रहा हो अगर आप ब्लू कलर के कपड़े पहन रही हैं तो आप ब्लू कलर का ही आईशैडो लगाएं इससे आप और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी पर ध्यान रखें कि आप ज्यादा डार्क कलर का आईशैडो ना लगाएं बल्कि लाइट कलर आईशैडो लगाएं।

 बस थोड़ा सा ब्लू कलर और उसमें थोड़ा सा वाइट कलर मिलाकर लगाएं जिससे आप का आईशैडो बहुत ही खूबसूरत दिखेगा। गोल्डन कलर का सिमरी कलर आईशैडो भी किसी भी ड्रेस पर लगा सकते हैं या फिर ब्लैक कलर आई शैडो भी किसी भी कलर के ड्रेस पर लगाया जा सकता है इससे स्मोकी आई लुक मिलता है।

5. आई शैडो लगाने के लिए आंखों के बाहरी किनारे पर कंस्ट्रेंट करें

आपको आईशैडो लगाते समय यह ध्यान रखना है कि आई शैडो इधर-उधर फैला ना रहे इसलिए सबसे पहले आप अपने आंखों के बाहरी एरिया पर ऊपर की तरफ और नीचे की तरफ हल्के कलर आईशैडो से लाइन कर ले और फिर आईशैडो को अप्लाई करते समय ध्यान रखें कि इस लाइन से बाहर आईशैडो ना लगे इससे आपका परफेक्ट आईशैडो लगेगा।

6. आईशैडो लगाते समय आंखों के अंदरूनी किनारों पर हल्का आईशैडो लगाएं

आंखों के निचले हिस्से के अंदरूनी भाग पर हल्का-हल्का आईशैडो लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें इससे आपके आंखों का नेचुरल कलर दिखाई देगा और आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देंगी अगर आपकी आंखें ब्लू है या फिर ब्लैक है तो फिर आप उसी कलर का आईशैडो अपनी आंखों के अंदरूनी एरिया पर लगाकर हल्के हाथ से ब्लेंड करें।

7. आईशैडो लगाते समय लास्ट में डार्क कलर लगाएं

अब जब आप हल्का कलर का आईशैडो अपनी आंखों के नीचे लगाए और ऊपरी हिस्से पर और अंदरूनी भागों पर अच्छी तरह से लगा ले तो फिर अब आप अपने आईशैडो का मेन कलर ले और फिर इसे अपनी आंखों के ऊपर किनारों से अंदर की ओर ब्लेंड करते हुए लगाएं।

 इससे आपकी आंखें बड़ी और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी अगर आप नाइट पार्टी के लिए मेकअप कर रही है तो आप ब्राउन कलर या फिर डार्क कलर का ही आईशैडो लगाएं यह आपके ऊपर बहुत ही सुंदर लगेगा।

8. आईशैडो लगाते समय हाइलाइटर या फिर ग्लिटर  लगाएं

अब जब आपकी आंखों पर आईशैडो बहुत ही अच्छी तरह से लग चुका हो तो आप ऊपर से थोड़ा सा ग्लिटर या फिर हाइलाइटर लगा लें ग्लिटर लगाना हो तो थोड़ा थोड़ा आईशैडो के ऊपर लगा ले अगर आप हाइलाइटर लगाना चाहती है।

 तो आंखों के निचले हिस्से पर काजल जहां लगाते हैं उसके थोड़े नीचे हल्का-हल्का हाइलाइटर लगाएं और फिर नाकों के पास जहां से हमारी आंखें शुरू हुई होती हैं वहां पर हाइलाइटर लगा ले इससे आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेंगी।

9. न्यूट्रल कलर आईशैडो लगाएं

अगर आप कहीं शादी या पार्टी में नहीं जा रही है बस आप हल्का सा मेकअप करना चाह रही है तो आप ज्यादा डार्क मेकअप करने की बजाय हल्का मेकअप करें इसके लिए आपको न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाना चाहिए क्योंकि अगर आप ज्यादा ब्लू ब्लैक डार्क लगाएंगी तो यह आपको सिंपल लुक नहीं देगा इसलिए बहुत ही हल्का कलर आई शैडो लगाने के बाद आप बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक प्राप्त कर पाएंगी।

10. आईशैडो लगाते समय 3 से  ज्यादा कलर का इस्तेमाल ना करें

अगर आप आईशैडो लगा रही है तो आप चार से पांच या पांच से 6 रंगों का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा मेकअप से भरी हुई और भद्दी दिखने लगेगी इसलिए आपको सिर्फ तीन कलर का आईशैडो लगाना है और तीन कलर के आईशैडो में ही आपको अपनी आंखों को एक बेहतरीन लुक देना है ।

इसके लिए आप सबसे पहले बहुत ही हल्का आई शैडो कलर ले। उसके बाद थोड़ा सा डार्क और फिर उससे ज्यादा गाढ़ा इस प्रकार आप अपनी आंखों पर आईशैडो का इस्तेमाल करें ऊपर एरिया की तरफ डार्क और नीचे की तरफ हल्का करके कर सकते हैं और एक बहुत ही अट्रैक्टिव आई मेकअप प्राप्त कर पाएंगी।

सवाल जवाब – FAQ – आईशैडो कैसे लगाएं

क्या आईशेडो लगाकर आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है?

आईशैडो लगाकर आंखों को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टटीव और सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन आई शैडो लगाने का सही तरीका पता होना जरूरी है।

क्या हम 5 से 6 कलर के आईशैडो को एक साथ लगा सकते हैं?

एक साथ बहुत सारे कलर का आई शैडो लगाने से आपकी आंखें बिल्कुल ड्राइंग बुक की तरह दिखने लगती हैं इसलिए 3 से ज्यादा आईशैडो कलर का इस्तेमाल एक साथ ना करें।

क्या आईशैडो लगाकर आंखों को स्मोकी बनाया जा सकता है?

हां आईशैडो लगाकर आंखों को स्मोकी बनाया जा सकता है इसके लिए आपको ब्राउन कलर या फिर पर्पल कलर या ब्लैक कलर के आईशैडो को आंखों के ऊपर डार्क कलर में लगाना पड़ेगा।

क्या पिंक और पर्पल कलर के आईशैडो का एक साथ लगा सकते हैं?

हां पिंक और पर्पल कलर के आईशैडो को एक साथ लगाने से बहुत ही सुंदर आंखे मिलती हैं।

क्या गोल्डन कलर के आईशैडो को किसी भी ड्रेस पर लगा सकते हैं?

हां अगर आपने किसी भी कलर का ड्रेस पहना हुआ है और आप गोल्डन कलर की आईशैडो लगाती है तो यह आपके ऊपर बहुत ही सुंदर लगेगा।

निष्कर्ष – आईशैडो कैसे लगाएं

ऊपर पढ़ने के बाद आपको आईशैडो कैसे लगाएं इसके बारे में बहुत ही बेहतरीन जानकारियां मिल गई होंगे हमने आपको आई शैडो लगाने से लेकर आईशैडो को किस तरह से लगाएंगे तो ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको आईशैडो लगाने का तरीका नहीं पता था तो यकीनन इससे पढ़ने के बाद आपको ऐसा क्यों लगाने के बेहतरीन तरीके मालूम हो गया होंगे लेकिन अगर आपको अभी भी कोई सवाल परेशान कर रही है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

धन्यवाद

Leave a Comment