हमेशा के लिए हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें, आजमाएं जबरदस्त 7 उपाय

 How to remove wrinkles from hands in hindi, हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें, हाथों से झुर्रियां कैसे हटाएं, मैं अपने हाथों को कैसे जवां दिखाऊं, मैं अपने हाथों की झुर्रियों से कैसे छुटकारा पाऊं

हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें: हाथों की झुर्रियों को ठीक करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं घरेलू नुस्खा का एक ही बार यूज करने से तुरंत हाथों की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं। हाथों पर झुर्रियां सर्दियों में बहुत ज्यादा आ जाती है क्योंकि सर्दियों में शुष्क हवाएं स्किन का मॉइश्चराइजर अवशोषित कर लेती हैं।

जिससे त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है और त्वचा के ड्राई होने के कारण झुर्रियां बहुत ज्यादा हो जाती है और त्वचा सिकुड़ने लगती है इसलिए आप सर्दियों में या फिर गर्मियों में अपने हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए अपने डाइट पर विशेष रूप से ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए इससे कि शरीर हाइड्रेट रहेगा।

सर्दियों में हाथों को सॉफ्ट रखने से लिये और झुर्रियों से बचाने के लिए आप कोई अच्छा सा हैंड क्रीम यूज़ करें इसके अलावा आप घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपने हाथों की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं अब आइए जानते हैं हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi)

हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें
हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें

Table of Contents

हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi)

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल और गाजर या फिर नारियल का तेल या हाथों पर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कई ऐसे फल है जिन्हें यूज़ करके हाथों से झुर्रियों को हटाया जा सकता है। इसके साथ-साथ हाथों पर स्क्रब करने से भी झुर्रियां खत्म होती है अगर आप शहद से बना हैंड मास्क लगाते हैं तो इससे भी हाथों की झुर्री भी एक ही बार में खत्म हो जाएंगे और आप हाथ की झुर्रियों से छुटकारा पा लेंगे।

हाथों की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप चावल और चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ-साथ अगर आप अपने हाथों पर ग्लिसरीन का मास्क लगाते हैं तो इससे भी आपके हाथों की स्किन बहुत ज्यादा चिकनी चमकदार और सॉफ्ट हो जाएगी और झुर्रियां खत्म हो जाएंगे अब आइए जानते हैं कि इन सभी चीजों का झुर्रियां हटाने के लिए यूज कैसे करें, हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi)

1. एलोवेरा जेल से हाथों की झुर्रियां हटाएं

एलोवेरा स्किन को काफी ज्यादा सेमेस्टर स्मूथ बनाता है स्किन पर ग्लो लाता है और स्किन को टाइट करता है इसलिए अगर आपके हाथों पर झुर्रियां हैं तो एलोवेरा का मास्क लगाकर अपने हाथों की झुर्रियां को बहुत आसानी से एक ही बार में खत्म कर सकते हैं।

एलोवेरा से हाथों की झुरिया हटाने के लिए आपको एलोवेरा के साथ ग्लिसरीन का भी यूज़ करना है ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होती है स्किन की सभी प्रकार की समस्याओं को ग्लिसरीन दूर कर देती है।

लगाने का तरीका

हाथों से झुर्रियां हटाने के लिए आप तीन चम्मच एलोवेरा जेल में आप चाहे तो आप घर पर एलोवेरा के पौधे से निकला हुआ एलोवेरा जेल ले सकते हैं या फिर मार्केट का भी एलोवेरा जेल ले सकते हैं फिर इसमें 3 चम्मच ग्लिसरीन और दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर अपने हाथों पर लगाए और 5 मिनट तक मसाज करें।

और फिर आधे घंटे के बाद अपने हाथों को धो लें इससे आपके हाथों की झुर्रियां काफी ज्यादा कम हो जाएंगी इसका हर रोज इस्तेमाल करने से आपके हाथों से झुर्रियां पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

2. शहद से हाथों की झुर्रियां हटाएं

शहद भी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है शहद को आप चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए और हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए यूज कर सकते हैं इसका बहुत ही ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलता है और सहद में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण यह त्वचा को काफी ज्यादा पोषण देता है और त्वचा से दाग-धब्बे जैसी समस्याओं को भी दूर करता है अगर आपके हाथों पर टैनिंग हो चुकी है तो उसे भी शहद बहुत आसानी से दूर कर देगा।

लगाने का तरीका

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आपको लेना होगा दो चम्मच शहद और इसमें दो चम्मच चीनी मिलाएं दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर इस मिश्रण से अपने हाथों पर धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें लगभग 5 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट तक अपने हाथों पर लगा रहने दें उसके बाद अपने हाथों को धो ले।

इसका इस्तेमाल हर दूसरे दिन किया जा सकता है इससे हाथ काफी ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे और झुर्रियां भी खत्म हो जाएंगी साथ ही साथ हाथों की स्किन भी ग्लोइंग होगी।

3. गाजर से हाथों की झुर्रियां हटाएं 

गाजर से भी हाथों की झुर्रियां हटाई जा सकती हैं अगर आप चाहे तो गाजर का पेस्ट अपने हाथों पर लगा सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो गाजर से तेल बना कर भी अपने हाथों की मसाज कर सकते हैं।

इससे हाथों की झुर्रियां बहुत ही जल्द खत्म हो जाएंगी और हाथों की स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होगी हाथों से झुर्री हटाने के लिए गाजर को नारियल के तेल के साथ मिक्स करें।

लगाने का तरीका

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए सबसे पहले आपको लेना होगा एक गाजर और इसे अच्छी तरह से छीलकर इसका छिलका उतार लें और फिर इसे धोकर कद्दूकस कर लें। अब आप कद्दूकस किए हुए गाजर को नारियल के तेल में डालकर किसी  रूम में 48 घंटे के लिए रख दें।

अब आप इस तेल को छानकर रख दें और इसे 2 सप्ताह तक रोज रात को सोने से पहले अपने हाथों पर लगाए और अच्छी तरह से मसाज करें इस तरह आप अपने हाथों की झुर्रियों से छुटकारा पा लेंगे।

4. वैसलीन से हाथों की झुर्रियां हटाएं

वैसलीन से हाथों की झुर्रियों को एक ही बार में हटाया जा सकता है और हाथों की स्किन को काफी ज्यादा सॉफ्ट और स्मूथ बनाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको वैसलीन को नींबू के रस और हल्दी के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।

इससे एक ही बार में बहुत ही बेहतर रिजल्ट मिलेगा और आपके हाथों की स्किन काफी ज्यादा फेयर और ग्लोइंग दिखेगी और स्वस्थ हो जाएगी और झुर्रियां भी खत्म हो जाएंगी।

लगाने का तरीका

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आपको दो चम्मच वैसलीन में दो चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच हल्दी मिक्स करना है सभी चीजों को कुछ देर तक अच्छी तरह से मिलाने के बाद यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा।

अब आप इसे अपने हाथों पर लगाए और हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करें और फिर 10 मिनट तक इसे हाथों पर ऐसे ही लगा रहने दे 10 मिनट के बाद अपने हाथों को धो ले इसका इस्तेमाल हर रोज करने से आपके हाथों की स्किन बहुत ज्यादा टाइट हो जाएगी और झुर्रियां बिल्कुल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

5. जैतून के तेल से हाथों की झुर्रियां हटाएं

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए जैतून के तेल का भी उपयोग किया जा सकता है क्योंकि जैतून का तेल स्किन को काफी जल्दी सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है और स्किन को टाइट भी करता है झुर्रियों को दूर करने में भी जैतून का तेल बहुत ज्यादा उपयोगी है लेकिन जैतून के तेल में अगर विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल मिलाकर यूज़ किया जाए तो इसका बहुत ही जल्दी और बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलता है।

लगाने का तरीका

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आपको लेना होगा तीन चम्मच जैतून का तेल और इसमें तीन विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल मिलाना होगा दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद रख दें और रात को सोने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें फिर अपने हाथों पर इस मिश्रण से मसाज करें।

और इसे रात भर अपने हाथों पर लगा रहने दे सुबह उठकर अपने हाथों को धो ले हर रोज इसे लगाने से हाथों की झुर्रियां बहुत जल्द खत्म हो जाएंगी।

6. केले से हाथों की झुर्रियां हटाएं

केले से बना हुआ मास्क लगाकर आप हाथों की झुर्रियों को एक ही बार में बहुत ज्यादा कम कर सकते हैं क्योंकि केले में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होते हैं और आपकी स्किन को काफी ज्यादा हाइड्रेट करते हैं सॉफ्ट बनाते हैं और स्किन को टाइट भी करते हैं। केले का हैंड मास्क बनाने के लिए आपको केले के साथ साथ एलोवेरा जेल और जैतून के तेल की आवश्यकता होगी।

बनाने और लगाने का तरीका

हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आपको आधा केला लेना है इसे अच्छी तरह से मैश करना है अब आप इसमें दो चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं अच्छी तरह से सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इस मास्क को अपने हाथों पर लगाए और 5 मिनट तक मसाज करें।

फिर इसे अपने हाथों पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें 20 मिनट के बाद नार्मल पानी से अपने हाथों को धो लें एक ही बार में आपके हाथों की झुर्रियां बहुत ज्यादा कम हो जाएंगे और हाथों की स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स फाइन लाइंस की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी और आपके हाथ काफी ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएंगे इसका रोज इस्तेमाल करने से झुर्रियां पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

7. हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए स्क्रब करें

हाथों पर स्क्रब ना करने के कारण भी झुर्रियां आ जाते हैं क्योंकि स्क्रब करने से स्किन की धूल और डेड स्किन सेल्स अच्छी तरह से निकल जाते हैं जिससे कि आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है लेकिन अगर स्क्रब ना किया जाए तो स्किन पर बहुत ज्यादा डेड स्किन सेल्स हो जाने के कारण स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती हैं और ड्राई हो जाती है।

ऐसे में झुर्रियां बहुत तेजी से बढ़ने लगती हैं इसलिए आपको हाथों से झुर्रियां हटाने के लिए सप्ताह में एक बार स्क्रब भी करना चाहिए।

हाथों पर स्क्रब कैसे करें

हाथों को स्क्रब करने के लिए आप घर पर रखी हुई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी आसानी से आपके हाथों की स्किन को अच्छी तरह से साफ कर देती हैं इसके लिए आप को लेना होगा दो चम्मच चीनी और इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिलाना होगा अगर आप चाहे तो इसमें दो चम्मच शहद या फिर जैतून का तेल या कोई सा भी तेल मिला सकते हैं।

इन दोनों चीजों को हाथों पर लगभग 5 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें और फिर धोले इस तरह आपके हाथ काफी ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएंगे और झुर्रियां भी नहीं आएंगी।

8. हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए हाथों को मॉइश्चराइज करें

झुर्री होने का सबसे बड़ा कारण होता है कि बार-बार हाथ धोना और हाथ धोने से स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है जिससे कि स्किन पर बहुत ज्यादा झुर्रियां हो जाती हैं हाथों की स्किन डैमेज हो जाती है और वही कपड़े धोने और बर्तन धोने से भी हाथों की स्किन डैमेज होती है।

ऐसे में अगर आप अपने हाथों को धोते हैं तो मॉइश्चराइजर नहीं लगाते तो आपके हाथों से झुर्रियां बहुत ज्यादा बढ़ती जाएंगे और कम भी नहीं होंगी इसलिए जब भी अपने हाथों को धोए तो तुरंत अच्छे क्वालिटी का मॉइश्चराइजर हाथों पर लगाएं।

धूप की वजह से भी हाथों की स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती है और झुर्रियां आ जाती हैं हाथों की स्किन पर टैनिंग और पिगमेंटेशन हो जाता है इसलिए आपको जब भी बाहर जाना हो तो आप अपने हाथों पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें इससे आपके हाथों की स्किन धूप से बची रहेगी और धूप की किरणें आपकी स्किन को डैमेज नहीं कर पाएंगी।

सवाल जवाब – FAQ – हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi)

  1. हाथों पर झुर्रियां क्यों आती हैं?

    हाथों पर झुर्रियां आने के कई सारे कारण होते हैं। हाथों की स्किन ड्राई हो जाना या फिर शरीर में पानी की कमी होना है या हाथों पर धूप की वजह से स्किन डैमेज हो जाना, ऊपर मैंने विस्तार से बताया है कि हाथों की स्किन पर झुर्रियां क्यों आती हैं।

  2. हाथों पर स्क्रब कब करना चाहिए?

    सप्ताह में एक या दो बार हाथों की स्किन को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है इसलिए आप हाथों की स्किन को स्क्रब सप्ताह में एक या दो बार जरूर करें।

  3. क्या हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है?

    हां हाथों को धोने के बाद हाथों पर तुरंत मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इससे हाथों की स्किन डैमेज नहीं होगी।

  4. हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए क्या लगाएं?

    हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर हाथों पर मसाज कर सकते हैं। ऊपर हाथों की झुर्रियां हटाने के कई तरीके बताएं।

  5. हाथों पर ग्लिसरीन कैसे लगाएं?

    दो चम्मच ग्लिसरीन में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हाथों पर लगाए और मसाज करें 20 मिनट के बाद धो लें।

निष्कर्ष – हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi)

इस पोस्ट में मैंने आपको हाथों की झुर्रियां कैसे दूर करें (How to remove wrinkles from hands in hindi) इसके बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक बता दिया है और जितने भी घरेलू नुस्खे इस आर्टिकल में बताए गए हैं वह बहुत ही ज्यादा असरदार हैं और इनको हाथों पर लगाने से झुर्रियां एक ही बार में बहुत ज्यादा कम हो जाती है इसलिए आप भी इनका इस्तेमाल करें और अपने हाथों को खूबसूरत बनाएं।

धन्यवाद!

Leave a Comment