Dry skin ke liye face wash | ये 5 फेस वॉश ड्राई स्किन को तुरंत सॉफ्ट बना देंगे

 Best face wash for dry skin, Dry skin ke liye face wash, ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश

Dry skin ke liye face wash
Dry skin ke liye face wash

अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आपको अपनी स्किन के लिए जो भी प्रोडक्ट लेना चाहिए यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करें और आपकी स्किन पर होने वाले खुजली और ड्राइनेस को दूर करके आपकी स्किन को नमी युक्त और मुलायम बनाए।

 अगर आप ऐसे फेसवास के बारे में नहीं जानते हैं जो कि आपकी ड्राई स्किन को कोमल और सॉफ्ट बनाने में प्रभावी है तो आपको इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हम Dry skin ke liye face wash

 यह भी जानेंगे कि यह फेसवास किस प्रकार ड्राई स्किन के लिए लाभदायक साबित हो सकता है और इसे ड्राई स्किन के लिए क्यों चुने। और इसके खूबियों और खामियों के बारे में भी बताया जाएगा जिससे आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश लेने में आसानी हो।

Dry skin ke liye face wash

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे ब्रांड के फेसवास मौजूद हैं जो कि ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश होने का दावा करते हैं लेकिन इनमें से सही फेसवास को पहचानने के लिए काफी ज्यादा रिसर्च और काफी ज्यादा यूजर्स review द्वारा पता लगाया जाता है।

कि यह वाकई अच्छा फेस वाश है या नहीं तो इसी के आधार पर हम यहां पर कुछ ऐसे ब्रांड के फेसवास के बारे में चर्चा करेंगे जो कि वाकई ड्राई स्किन पर अच्छे से काम करते हैं।

  इनमें मिलने वाले गुण स्किन के लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं और हम यहां पर आपको ऐसे फेस वास बताएंगे जो कि प्राकृतिक इनग्रेडिएंट द्वारा बनाए गए हो।

क्योंकि केमिकल वाले या कठोर फेसवास या फिर साबुन वाले फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं सोप फ्री फेसवास ही ड्राई स्किन के लिए अच्छा होता है। अब आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं Dry skin ke liye face wash

1. NIVEA delights face wash honey

निविया का यह फेस वॉश खासकर ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है यह ड्राई स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट कर सकता है साथ ही साथ स्किन को बहुत ही अच्छी तरह से क्लीन कर सकता है।

निविया डिलाइट्स फेसवास में मुख्य इनग्रेडिएंट्स दूध और शहद है यह दोनों ही स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करने के साथ-साथ स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करते हैं।

  स्किन पर होने वाले दाग धब्बों को हल्का करने में भी दूध और शहद काफी ज्यादा प्रभावी है और यह आपकी स्किन के ड्राइनेस को दूर करके आपकी स्किन को काफी ज्यादा नमी युक्त और कोमल बना सकते हैं।

 और आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है तो इस फेसवॉश को ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश कहा जा सकता है। इसके कुछ बूंदों से भरपूर झाग मिल जाता है और आपकी स्किन अच्छी तरह से क्लीन हो जाती है।

2. Cetaphil Gentle Skin Cleanser

सिटेफिल का यह फेस क्लींजर ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा फेस वाश साबित हो सकता है। इससे चेहरे को धोने के बाद आपका चेहरा बहुत अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर और हाइड्रेट हो जाएगा साथ ही साथ यह फेसवास स्किन की रंगत को निखारने और स्किन को चमकदार बनाने में भी प्रभावी है।

 अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स या फिर काले दाग धब्बे हैं तो उनको हल्का करने में यह फेसवास प्रभावी साबित होता है इस फेसवॉश के और भी कई सारे फायदे हैं। 

ड्राई स्किन वाले इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करके अपनी ड्राई स्किन की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं तो अगर आप ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश की तलाश में है तो सेटाफिल जैंटल स्किन क्लींजर आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

3. Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वाश में हिमालय हर्बल प्यूरीफाइंग नीम फेस वॉश को भी शामिल किया गया है यह फेसवास स्किन को बहुत ही आसानी से और अच्छी तरह से क्लीन करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन को बगैर ड्राई किए स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करता है मुहांसे और पिंपल्स मुहांसों के निशानों को दूर करने में भी यह फेसवास प्रभावी है।

 इस फेसवास में नीम के गुण मौजूद होने के कारण यह स्किन पर एंटीबैक्टीरियल प्रभाव डालता है जिससे मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और स्किन काफी ज्यादा चिकनी और बेदाग नजर आती है।

 इसलिए ड्राई स्किन वाले हिमालया का फेस वाश ट्राई कर सकते हैं यह हर्बल फेस वॉश है इसमें केमिकल नहीं है। इस फेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद आपके ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने के साथ-साथ नमी युक्त बनाने में यकीनन बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी।

4. Dove Beauty Moisture Conditioning Facial Cleanser

Dove का यह फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश में शामिल है क्योंकि यह फेसवास आपकी स्किन को बहुत ही अच्छी तरह से गहराई से क्लीन करने के साथ-साथ क्रीमी टेक्सचर का होता है जो आपकी स्किन पर काफी ज्यादा सॉफ्ट महसूस होता है और आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है जिससे आपकी ड्राई स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट और कोमल होने लगती है।

 इस फेसवास का यूज़ नियमित रूप से किए जाने पर आपकी ड्राई स्किन की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है यह फेसवास स्किन को बगैर ड्राई किए स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करने में सक्षम है।

इस फेसवास की खास बात यह है कि यह अच्छा रिजल्ट देने के साथ ही काफी ज्यादा किफायती है इसलिए सभी लोग इसे ट्राई कर सकते हैं डव का यह फेस वॉश आपकी स्किन पर काफी ज्यादा कोमल है।

5. Biotique Honey Gel Refreshing Foaming Face Wash

ड्राई स्किन के लिए ये फेसवास काफी ज्यादा अच्छा फेसवॉश साबित हो सकता है यह नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना हुआ फेसवास है जो कि आपकी त्वचा को ठंडक देता है त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करने के साथ ही मॉइश्चराइज करता है और त्वचा को पोषण देने में मददगार है।

 इस फेसवास में मुख्य इंग्रेडिएंट्स शहद है जो कि त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा प्रभावी होता है और यह फेसवॉश आपकी स्किन पर पिंपल्स और ड्राइनेस को दूर करके आपकी स्किन को सॉफ्ट और बेदाग बनाने में प्रभावी है यह फेसवास आपकी स्किन पर होने वाले मुहांसों से भी लड़ता है।  

आपके स्किन को काफी ज्यादा चिकना और चमकदार बनाने में मददगार साबित हो सकता है तो अगर ड्राई स्किन के लिए किसी हर्बल फेस वॉश की तलाश में है तो पैराबेन से मुक्त इस फेसवास को जरूर करें।

निष्कर्ष – Dry skin ke liye face wash

अगर आप भी Dry skin ke liye face wash की तलाश में थे तो यकीनन आप के लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा इस पोस्ट में आपको ड्राई स्किन के लिए जितने भी फेसवास बताए गए हैं वे काफी ज्यादा इफेक्टिव हैं और बहुत ज्यादा लोगों की स्किन पर इसका बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिला है। इसके अलावा भी कई ऐसे फेसवास इंडिया में मौजूद हैं जो कि ड्राई स्किन के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं आप इनमें से कोई फेसवास जरूर ट्राई करें यह आपकी ड्राई स्किन के लिए वाकई लाभदायक साबित होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन पूछ सकते हैं।

सवाल जवाबFAQDry skin ke liye face wash

Which Facewash is best for dry skin?

ऊपर बताए गए सभी फेस वॉश फॉर ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश साबित हो सकते हैं।

Which face wash is best for dry skin India?

इंडिया में ड्राई स्किन के लिए कई फेस वाश बेहतर साबित होते हैं जैसे कि गार्नियर का फेस वाश बायोटीक बायो का या फिर मामा अर्थ का या हिमालया का या फिर वाउ स्किन साइंस के अलावा Khadi natural और ऐसे कई ब्रांड है जिनके फेस वॉश फॉर ड्राई स्किन के लिए अच्छा साबित हो सकते हैं ऊपर आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Which Facewash is good for daily use?

मामा अर्थ उबटन फेस वॉश क्लीन क्लियर फोमिंग फेस वॉश और हिमालय प्यूरीफाइंग नीम फेस वॉश डेली यूज़ के लिए बेहतर साबित होते हैं इसके अलावा भी कई फेसवास हैं जो ड्राई स्किन के लिए डेली यूज़ के लिए अच्छे हो सकते हैं।

What is the best dermatologist recommended face wash?

ऊपर बताए गए सभी फेसवास डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड हैं।

Leave a Comment