ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन | ये हैं 7 ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन

 ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन, ऑयली स्किन वालों को कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए, तैलीय त्वचा के लिए कौन सा लक्मे फाउंडेशन सबसे अच्छा है,

मेकअप करना किस लड़की और महिला को पसंद नहीं होता है शायद ही दुनिया में कोई ऐसी लड़की और महिला होगी जो सुंदर दिखने के लिए मेकअप करती हो ना कि मेकअप भी कई तरीके से होता है कोई-कोई सिंपल मेकअप करना पसंद करता है तो कोई ज्यादा मेकअप में रहना पसंद करता है लेकिन मेकअप तो हर किसी के लिए जरूरी ही होता है।

 ऐसे में अगर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार अच्छा मेकअप करें तो आपकी खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी लेकिन सबसे बड़ी बात यह आती है कि हर किसी को मेकअप करना नहीं आता है और अगर आता भी है तो वह बिल्कुल परफेक्ट तरीके से मेकअप नहीं कर पाते हैं उनका लुक थोड़ा सा कम अट्रैक्टिव लगता है।

 इसलिए अगर आप चाहती है कि आप सबसे ज्यादा सुंदर दिखे तो आपको सबसे ज्यादा सुंदर दिखने के लिए मेकअप भी सबसे अच्छी तरह से करना होगा इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट चुने और मेकअप करें फिर देखें कैसे आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है आज मैं बात करूंगी मेकअप में सबसे पहले लगाए जाने वाले फाउंडेशन के बारे में और वह भी ऑइली स्किन वाले कौन सा फाउंडेशन लगाएं (oily skin ke liye foundation

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको यह पता होगा कि oily skin वालों के लिए oily स्किन के लिए जो प्रोडक्ट बनाए जाते हैं वही इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है जैसे कि oily स्किन के लिए मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन के लिए क्रीम तो फिर मेकअप में भी वही नियम लागू होता है।

 क्योंकि अगर ऑयली स्किन पर ड्राई स्किन के लिए जो फाउंडेशन बनाया गया है वह लगा लिया जाए तो पूरा मेकअप खराब हो सकता है या फिर आप उतना ज्यादा खूबसूरत नहीं देख सकते हैं जितना आपको दिखना चाहिए इसलिए आइए ab जानते हैं ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन (oily skin ke liye foundation)

ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन
ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

Table of Contents

ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

यहां पर मैं आपको ऑइली स्किन के लिए कुछ बेस्ट फाउंडेशन बताऊंगी और अगर आप अपने oily skin पर इन फाउंडेशन को अप्लाई करके मेकअप करते हैं तो आपका मेकअप बहुत ही खूबसूरत होगा और आप के oily स्किन पर मेकअप करने में कोई समस्या भी नहीं होगी oily skin salon को मेकअप करने के लिए waise ज्यादा फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन हल्का सा फाउंडेशन लगाने से उनका लुक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हो सकता है।

 और ऑयली स्किन वाले फेस पाउडर का भी इस्तेमाल खूब अच्छी तरह से कर सकते हैं oily स्किन वालों के ऊपर फेस पाउडर लगाने के बाद उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ jati हैं क्योंकि मेरी स्किन जब कभी-कभी oily हो जाती है तो मैं ज्यादा फेस पाउडर का यूज करती हूं फिर मेरा लुक कई गुना ज्यादा खूबसूरत हो जाता है अब आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं oily स्किन के लिए फाउंडेशन के नाम और उनके गुण,

1.  ऑयली स्किन के लिए Treat Love Care Oil Control Foundation | 

Oily skin ke liye best foundation में Treat Love Care Oil Control Foundation को शामिल किया गया है क्योंकि यह फाउंडेशन आपकी और oily के लिए बहुत ही अच्छा फाउंडेशन साबित हो सकता है। यह फाउंडेशन आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को अवशोषित करता है अगर आप ऑयली स्किन के लिए लिक्विड फाउंडेशन में सबसे अच्छा फाउंडेशन को खोज रही है तो आपको इस फाउंडेशन को जरूर ट्राई करना चाहिए।

 यह फौंडेशन स्किन के मुहांसों को भी दूर करता है क्योंकि इस फाउंडेशन में कई ऐसे तत्व मिले हुए हैं जो आपकी स्किन के मुहांसों को होने से रोकते हैं जैसे कि सूरजमुखी के बीज के तेल और मेहंदी का अर्क आदि इस फाउंडेशन में एंटीबैक्टीरियल गुण भी है और यह ऑयली स्किन पर मुहांसों को होने से रोकता है क्योंकि ऑयली स्किन पर ज्यादा मुंहासे होने का खतरा रहता है इसलिए आप इस फाउंडेशन को लगा सकती हैं।

2. ऑयली स्किन के लिए POSE HD फाउंडेशन स्टिक Pose HD Foundation Stick

My glamm का Pose HD Foundation Stick आपके आयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा फाउंडेशन साबित हो सकता है क्योंकि इस फाउंडेशन को लगाकर आप को बहुत ही ज्यादा sundar लुक मिल सकता है और अगर आप ज्यादा कैमरा के सामने रहते हैं या फिर ज्यादा सेल्फी लेना पसंद करती हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा फाउंडेशन साबित होने वाला है ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन में यह फाउंडेशन बहुत ही अच्छा है। और आप इसे अपनी oily skin पर इस्तेमाल करके एक atrective look क्रिएट कर सकती हैं और oily स्किन की समस्या को भी दूर कर सकती हैं।

 इस फाउंडेशन में jojoba oil Rasiya butter aur vitamin E जैसे इंग्रेडिएंट्स मिले हुए हैं जो आपकी ऑइली त्वचा  को बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे सकते हैं और इस फाउंडेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाने के बाद आपको कंसीलर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपने कंसीलर नहीं लगा है और आप इस फाउंडेशन को लगाते हैं तो यह कंसीलर का भी काम करता है

3. ऑयली स्किन के लिए आर्गन ऑयल बीबी फाउंडेशन स्टिक Clean Beauty Argan Oil BB Foundation Stick 

ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन में आर्गन आयल बीबी फाउंडेशन बहुत ही अच्छा फाउंडेशन साबित हो सकता है क्योंकि इस फाउंडेशन में 50 से ज्यादा परसेंट प्राकृतिक चीजें हैं और यह skin की रक्षा भी करता है और आपकी त्वचा को डैमेज होने से बचाता है इस फाउंडेशन को लगाने के बाद बहुत ज्यादा चिकनी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती है।

 अगर आप अपने चेहरे पर इस फाउंडेशन को लगाने के बाद अपने टी जोन पर हल्का हल्का सा फेस पाउडर लगा लेंगे तो आपकी चेहरे की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं इसे लगाकर आप अपने ओपन पोर्स को भी ठीक कर सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण ज्यादा बढ़ रहे हैं तो आप इस फाउंडेशन को लगाकर झुर्रियां भी काफी हद तक कम कर सकती हैं।

4. ऑयली स्किन के लिए शुगर कॉस्मेटिक्स ऐस ऑफ फेस फाउंडेशन स्टिक

अगर आप अपने मेकअप में शानदार बेस तैयार करना चाहती हैं तो आपको इस फाउंडेशन को जरूर ट्राई करना चाहिए ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन में इस फाउंडेशन को शामिल किया गया है और यह फाउंडेशन आपके स्किन में बहुत जल्दी मेल्ट भी हो जाता है और आपके त्वचा को एक प्राकृतिक लुक देता है। अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा दाग धब्बे हैं और आपके त्वचा चिकनी नहीं है।

 तो आप अपनी त्वचा पर इस फाउंडेशन को लगाकर दाग धब्बों को भी छुपा सकती हैं। और अगर आप चाहें तो अपनी स्किन के हिसाब से इस फाउंडेशन का सही टोन अपने चेहरे पर अप्लाई करती हैं तो आपका चेहरा कई गुना ज्यादा खूबसूरत दिख सकता है और यह क्रीमी टेक्सचर का फाउंडेशन आपके oily skin के लिए बेस्ट फाउंडेशन साबित होगा।

5. ऑयली स्किन के लिए, रेवोल्यूशन फास्ट बेस स्टिक फाउंडेशन

ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन में रेवोल्यूशन फास्ट बेस स्टिक फाऊंडेशन एक बहुत ही अच्छा फाउंडेशन है आप इसे लगाकर बहुत ही अच्छा लुक क्रिएट कर सकती हैं और यह फाउंडेशन स्किन में बहुत आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपको एक प्राकृतिक लुक मिलता है और यह स्किन को ग्लोइंग भी दिखाता है। अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्याद ऑइली है तो आप इस फाउंडेशन को लगाने के बाद ऊपर से किसी भी पाउडर को अप्लाई कर ले आपको बहुत ही बेहतर लुक मिलेगा।

6. ऑयली स्किन के लिए, Colorbar Triple Effect Makeup

ऑयली स्किन पर पाउडर फाउंडेशन लगाना ज्यादा अच्छा होता है अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप Colorbar Triple Effect Makeup को अपने चेहरे पर लगाकर बहुत ही ज्यादा फेयर और ग्लोइंग स्किन क्रिएट कर सकती हैं। मेरे हिसाब से ऑयली स्किन पर अगर आप इस पाउडर फाउंडेशन को लगाती है तो यह आपकी स्किन से पसीने को और एक्स्ट्रा आईल को अवशोषित कर लेता है।

 और फिर आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग और प्राकृतिक तरीके से फेयर दिखाई देता है। और आपने ज्यादा मेकअप किया है इसका भी पता नहीं चलता है आपको एक नेचुरल लुक मिल सकता है इसलिए आप अगर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट पाउडर फाउंडेशन कौन सा है यह जानना चाहती है तो आप इस फाउंडेशन को जरूर ट्राई करें।

7. ऑयली स्किन के लिए, क्लिनिक स्टे मैट ऑयल फ्री मेकअप

ऑयली स्किन के लिए आप क्लीनिक स्टे मैट आयल से फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती है इसे लगाने से आपके चेहरे par लंबे समय तक टिकता है इस फाउंडेशन को लगाने के लिए आपको अपने चेहरे के बीच से इस फाउंडेशन को बाहर की तरफ अप्लाई करना होगा और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करना होगा इस फाउंडेशन को लगाकर आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख सकते हैं लेकिन इसे थोड़ा सावधानी पूर्वक लगाएं ताकि यह आपके चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए। इस फाउंडेशन को आप फाउंडेशन ब्रश या फिर अपनी उंगलियों से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी अब कुछ सवालों के जवाब जान लेते हैं,

सवाल जवाब – FAQ – ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

क्या oily स्किन पर फाउंडेशन लगा सकते हैं?

हां जी आप ऑयली स्किन पर फाउंडेशन लगा सकती है लेकिन आपको जो फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए बनाए गए हो उन्हीं को लगाना चाहिए।

क्या आयली स्किन पर पाउडर फाउंडेशन लगा सकते हैं?

हां आयली स्किन पर पाउडर फाउंडेशन लगा सकते हैं और यह ऑयली स्किन को बहुत ही ज्यादा गुणों और फेयर लुक देता है साथ ही ये स्किन से पसीने और ऑयल को भी अब अवशोषित करता है।

क्लिनिक स्टे मैट ऑयल फ्री मेकअप को ऑयली स्किन पर लगा सकते हैं?

हां आप क्लिनिक stay mait oily free oily स्किन पर लगा सकते हैं यह आपकी स्किन में बहुत ही अच्छी तरह से ब्लेंड होकर आपके स्किन पर ज्यादा समय तक तरोताजा रह सकता है।

निष्कर्ष – ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी। अगर आप इन साथ फाउंडेशन में से कोई सा भी फाउंडेशन अपनी वाली स्किन पर इस्तेमाल करती हैं तो हमें उम्मीद है कि आपको बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक मिलेगा।

और आपकी ऑइली स्किन पर यह फाउंडेशन परफेक्ट साबित होंगे आप इनमें से किसी भी फाउंडेशन को अपनी आयली स्किन पर लगाएं और आपको कैसा रिजल्ट मिला आप कमेंट सेक्शन में बता सकती हैं। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें।

धन्यवाद

Leave a Comment