ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश | 5 फेस वॉश जो दें बेहद ग्लोइंग ग्लास स्किन

 ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश, best face wash for glowing skin, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सा फेस वाश यूज करें

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश
ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

अगर आपकी स्किन ग्लोइंग नहीं है तो आपको सबसे पहले अपनी स्किन की बेहतरीन सफाई पर ध्यान देना होगा स्किन की सफाई के लिए नंबर वन तरीका फेस वॉश है फेसवास अगर अच्छे क्वालिटी का यूज करेंगे तो आपकी स्किन की ढेर सारी समस्याएं फेसवास से ही दूर हो जाएगी।

 लेकिन बहुत से लोग अपनी स्किन टाइप के अनुसार और अपनी स्किन के लिए अच्छे फेसवास का यूज़ ना करने के कारण अपनी स्किन पर काफी ज्यादा रूखापन या फिर चिपचिपाहट या फिर दाग धब्बे मुंहासे की परेशानी झेलते रहते हैं। 

ऐसे में अगर आप चाहे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर इस पोस्ट में बताए जाने वाले फेसवास को ट्राई कर सकते हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश बताएंगे और यह भी बताएंगे कि यह फेसवास किसी स्किन टाइप्स के लिए बेस्ट है और किस स्किन टाइप्स के लोग इसे यूज करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

वैसे आपको भी यह पता होगा कि इंडिया में कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो क्रीम ब्यूटी प्रोडक्ट के मामले में बहुत ही अच्छे हैं और इनके प्रोडक्ट काफी ज्यादा इफेक्टिव और फायदेमंद साबित होते हैं लेकिन इनमें से किस स्किन टाइप के लिए और स्किन की कौन सी समस्याओं के लिए कौन सा फेसवास अच्छा है।

 यह सब समझने के लिए आपको जरूर यह पता होना चाहिए कि किस कंपनी का फेस वॉश कौन से स्किन प्रॉब्लम्स के लिए ज्यादा लाभदायक हो सकता है और कौन सा फेसवास लेने से आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर हो सकती है।

 इसलिए यहां पर आपको इंडिया में कुछ ऐसे ब्रांड के फेसवास के बारे में पूरी डिटेल दी जाएगी जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर है और काफी ज्यादा यूज होते आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश

1. WOW Skin Science Brightening Vitamin C Face Wash

ग्लोइंग स्किन के लिए वाउ स्किन साइंस का यह फेसवास काफी ज्यादा अच्छा है क्योंकि इस फेसवास में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, नींबू और संतरे के अर्क मौजूद है जो कि आपकी स्किन के दाग धब्बों को हल्का करके आपकी स्किन की रंगत को निखार सकते हैं।

 आपकी स्किन पर मौजूद मुहांसे और ब्रेकआउटस की समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है यह फेसवास सिलिकॉन, सल्फेट और पैराबेन जैसे केमिकल से मुक्त है। इस फेसवास का यूज करने के बाद आपकी स्किन काफी ज्यादा कोमल और खूबसूरत हो सकती है। स्किन को हल्का करने में भी यह काफी ज्यादा प्रभावी है। 

2. Mamaearth Ubtan Natural Face Wash

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश ढूंढ रहे हैं तो आपको मामा अर्थ उबटन नेचुरल फेस वास लेना चाहिए क्योंकि यह फेसवास कई ऐसे प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स से भरपूर है जो कि आपकी स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिला सकता है इसमें अखरोट के बीच मौजूद होने के कारण यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

 और इसमें हल्दी के गुण मौजूद हैं जो एक एंटीसेप्टिक प्रभाव स्किन पर डालती है और आपकी स्किन को काफी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मददगार है इसके अलावा इसमें मुलेठी के अर्क और केसर के गुण मौजूद हैं इस प्रकार यह फेसवास हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट फेस वाश साबित हो सकता है।

 यह आपकी स्किन को काफी ज्यादा ग्लोइंग और चमकदार बनाने में बहुत ही ज्यादा प्रभावी है और इसके अंदर किसी भी प्रकार का केमिकल मौजूद ना होने के कारण किसी साइड इफेक्ट्स का डर नहीं रहता है।

3. UrbanGabru Charcoal Face Wash

अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा पिंपल्स हैं आपकी स्किन बहुत ज्यादा डल और बेजान दिखाई देती है तो अपने स्किन से पिंपल्स हटाने के लिए स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए यह फेसवास काफी ज्यादा इफेक्टिव है इसलिए एक्टिव चारकोल मौजूद है जो आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करता है और आपकी स्किन को इसमें साफ करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी मौजूद है। 

इसके अलावा यह पैराबेन और एस एल एस जैसे केमिकल से मुक्त फेसवास है जो कि काफी ज्यादा अच्छा है यह पिंपल्स, मुहांसों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है चेहरे को काफी ज्यादा चमकदार बना सकता है। इस फेसवॉश को सभी स्किन टाइप के लोग यूज कर सकते हैं यह काफी ज्यादा अच्छा है अगर आप Best face wash for glowing skin ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

4. Mcaffeine Cappuccino Coffee Foaming Face Wash

ग्लोइंग स्किन के लिए ये फेसवास काफी ज्यादा अच्छा फेसवास है और इस फेसवास में कॉफी के गुण मौजूद हैं जो कि आप की स्कीन को अच्छी तरह से क्लीन करने के साथ-साथ आपकी स्किन के मुहासे और मुहांसों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को सौ पर्सेंट नष्ट कर देता है जिससे आपकी स्किन मुहांसों से मुक्त हो जाती है और आपकी स्किन पर काफी ज्यादा फ्रेशनेस और ताजगी आती है।

 इस फेसवास से स्किन गहराई से अच्छी तरह से क्लीन हो जाती है और यह फेसवास आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी प्रभावी है क्योंकि इसमें दालचीनी के अर्क मौजूद हैं जो कि स्किन को टाइट और खूबसूरत बनाने में मददगार है teenage गर्ल्स के लिए यह बेहतरीन फेसवास है और यह स्किन को काफी ज्यादा चमकदार बनाने में भी प्रभावी है।

चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय | इन 7 उपायों से हद से ज्यादा चेहरे की चमक बढ़ाएं

5. WOW Skin Science Apple Cider Vinegar Foaming Face Wash

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश के लिस्ट में वाउ स्किन साइंस के एक और फेस वॉश को शामिल किया गया है यह फेसवास आपकी स्किन को गहराई से और आपके स्किन के रोम छिद्रों को गहराई से साफ करके आपकी स्किन को हर बार धोने के बाद काफी ज्यादा चमकदार और हल्का बनाता है यह फेस वॉश काफी ज्यादा अच्छा होने के साथ साथ इसे सभी स्किन टाइप के लोग यूज कर सकते हैं।

 इस फेसवास में in-built brush भी आता है जो कि आपकी स्किन को अच्छी तरह से गहराई से क्लीन करने में मददगार होता है और यह ब्रश काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है।

इससे स्किन को आसानी से अच्छी तरह से क्लीन किया जा सकता है इसके अलावा यह फेसवास एप्पल साइडर विनेगर के गुणों से भरपूर है और यह आपके स्किन से ब्लैक हेड्स को दूर करने में काफी ज्यादा प्रभावी साबित होता है।

निष्कर्ष – ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश 5 बेस्ट फेस वॉश

 अगर आप भी Best face wash for glowing skin या फिर ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश की तलाश में थे तो यकीनन आप के लिए यह आर्टिकल काफी ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा इस आर्टिकल में आपको जितने भी फेसवास बताए गए हैं।

वह ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश साबित हो सकते हैं और इनके और भी कई ज्यादा खूबियां हैं इसलिए आप इनमें से कोई सा भी फेसवास जो आपको ज्यादा पसंद आया हो उसे अपने स्किन पर ग्लोइंग स्किन के लिए यूज कर सकते हैं।

अगर आप चाहे तो इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

सवाल जवाब – FAQ ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश 5 बेस्ट फेस वॉश

Which face wash is best for glow?

ऊपर आपको स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले पांच फेसवास बताए गए हैं।

Which face wash is best for glowing and fair skin?

WOW Skin Science Brightening Vitamin C Face Wash स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी ज्यादा प्रभावी है।

Does face wash glow skin?

हां फेसवास से स्किन में निखार और काफी ज्यादा चमक लाया जा सकता है ऊपर ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश बताए गए हैं।

Does face wash clear skin?

हां फेसवास से स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है और चमक भी आता है।

How can I make my face glow?

Mamaearth Ubtan Natural Face Wash लगाएं।

Leave a Comment