सर्दियों के लिए फेस पैक | Best 7 Face Pack for winter in hindi

 सर्दियों के लिए फेस पैक, सर्दियों के लिए फेस पैक कैसे बनाएं, सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें,

सर्दियों में गोरी त्वचा पाने के लिए आपको कुछ ऐसे फेस पैक लगाने चाहिए जो आपकी स्किन को निखारने के साथ-साथ आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करें और आपकी त्वचा की दाग धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करें क्योंकि सर्दियों में स्किन पर पिगमेंटेशन होने का संभावना ज्यादा हो जाता है। सर्दियों में वैसे तो बेसन और दही जैसे फेस पैक आपको पता ही होंगे जो आपकी स्किन को निखरते हैं पर आज मैं आपको सर्दियों के लिए फेस पैक में कुछ ऐसे फेस पैक बताऊंगी जिनको लगाने के बाद आपकी स्किन कई गुना ज्यादा मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

और साथ ही साथ आपको सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने में आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको एक से दो चीजों को मिलाकर सर्दियों के लिए फेस पैक बनाना होगा और यह चीजें ही आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा निखार लाएंगी अगर आप अपने चेहरे को सर्दियों में बहुत ही ज्यादा चमकदार मुलायम और सुंदर बनाए रखना चाहती हैं और यह चाहती हैं कि आपके चेहरे पर झुरिया ना दिखे।

 आपका चेहरा हमेशा चमकता हुआ दिखाई दे चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो तो आपको सर्दियों फेस पैक बनाने के आसान और असरदार तरीके जान लेना चाहिए इसीलिए मैं आपको सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने के बहुत ही सिंपल तरीके बताने जा रही हूं आइए जानते हैं सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने का तरीका,

सर्दियों के लिए फेस पैक
Best face pack for winter

Table of Contents

सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने में कुछ ऐसी चीजों का उपयोग करने के लिए बताऊंगी जिन चीजों का उपयोग मॉइश्चराइजर और क्रीम बनाने में किया जाता है अगर आप उन चीजों से फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर सर्दियों में लगाएंगे तो आपके चेहरे पर कई गुना फायदा होगा जैसे कि बादाम, गेहूं का आटा, गाजर और इसी प्रकार के बहुत सारी चीजों से स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका आइए जान लेते हैं।

Also Read: Winter cream for dry skin in Hindi

1. सर्दियों के लिए बादाम का फेस पैक

बादाम का फेस पैक चेहरे पर बहुत ही ज्यादा बेहतर रिजल्ट दिखाता है क्योंकि बादाम में बहुत ही ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो इस स्किन को निखरते हैं और स्किन की झुर्रियों को और पिगमेंटेशन को दूर करके स्किन को चमकदार बनाते हैं,

बादाम का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए बादाम का फेस पैक बनाने के लिए आप को सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले आप बादाम को गर्म पानी में भिगो दें जब बादाम अच्छी तरह से फूल जाए तो इसका छिलका उतारकर इसे अच्छी तरह से सूख जाने दे और अब आप सूखे हुए बादाम को पीसकर इसका एक सफेद पाउडर बना लें।

अब आप इस पाउडर को रख दें और जब आपकी स्किन मुरझाई हुई और सांवली दिखाई देने लगे तो आप तुरंत दो चम्मच बादाम के इस पाउडर को ले और फिर इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं दोनों को मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट के बाद धो लें। इसे लगाने के बाद आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा स्मूथ और ग्लोइंग दिखेगा और चेहरे पर निखार भी आएगा कच्चा दूध स्किन को गहराई से साफ करता है।

Also Read: ड्राई स्किन के लिए विंटर फेस मॉइश्चराइज | ये हैं सबसे अच्छे मॉश्चराइजर

2. सर्दियों के लिए आटे का फेस पैक

सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने में आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली चीज आप गेहूं का आटा एक चम्मच लें और फिर दूसरी चीज अंगूर यह दोनों ही चीजें बहुत ही ज्यादा असरदार है और आपके चेहरे को चमका देंगी।

आटे का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए आटे का फेस पैक बनाते समय आपको लेना होगा एक चम्मच या दो चम्मच गेहूं का आटा और फिर अच्छी तरह से अंगूर को पीसकर इस आटे में मिला लें दोनों को इतना अच्छी तरह से मिलाए कि यह क्रीम जैसे दिखने लगे अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Also Read: Winter face cream for dry skin in Hindi | ये हैं 7 सबसे अच्छे विंटर फेस क्रीम

3. सर्दियों के लिए शहद का फेस पैक

शहद स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसीलिए तो शहद का इस्तेमाल क्रीम बनाने में और मॉइश्चराइजर बनाने में किया जाता है शहद स्किन को प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चराइज करके स्किन को निखारने का काम करता है।

शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने में आपको शहद और चावल के आटे की जरूरत पड़ेगी इन दो चीजों से बना हुआ फेस पैक आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करेगा और आपके चेहरे को मुलायम बनाएगा और झुर्रियां भी नहीं होंगी अगर झुर्रियां है तो बहुत दूर हो जाएंगी। सबसे पहले दो चम्मच चावल का आटा ले और इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें उसके बाद आधे घंटे के बाद धो लें।

Also Read: इन 7 उपायों से काले घेरे हमेशा के लिए हटाएं

4. सर्दियों के लिए गुलाब जल का फेस पैक

सर्दियों के लिए गुलाब जल का फेस पैक बनाने में सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होती है पहली चीज है गुलाब जल और दूसरी चीज है बादाम बादाम स्किन को निखारने के साथ-साथ मुलायम बनाने का काम करता है और गुलाब जल भी स्किन को स्मूथ और कोमल बनाता है।

सर्दियों के लिए गुलाब जल का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने में सबसे पहले आपको जरूरत होगी 4 चम्मच गुलाब जल की और फिर 8 से 10 बादाम लें बादाम को अच्छी तरह से पीसकर इसमें गुलाब जल मिला लें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे लगाने से सर्दियों में आपका चेहरा बहुत ही सुंदर दिखेगा।

Also Read: काले फटे हुए होठों को गुलाबी कैसे बनाएं जानिए 10 नए powerful तरीके

5. सर्दियों के लिए दही फेस पैक

सर्दियों के लिए दही का फेस पैक बहुत ही ज्यादा असरदार होता है अगर आप मलाई से बनी दही का उपयोग अपने चेहरे पर करते हैं तो आपकी स्किन कितनी भी ड्राई हो आपकी स्किन बहुत तेजी से मुलायम और गोरी हो जाएगी।

दही का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों में दही का फेस पैक बनाने के लिए आपको 3 चम्मच दही में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल या फिर बादाम का तेल लेना होगा सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 25 मिनट के बाद धो लें ये आपके चेहरे को बहुत ही अच्छी तरह से क्लीन कर देगा यह आपके लिए बहुत ही बेस्ट क्लींजर की तरह भी काम करेगा।

Also Read: लड़कों को गोरा होने के उपाय | इन तरीकों से लड़के भी हो सकते हैं बेहद गोरे

6. सर्दियों के लिए ओटमील फेस पैक

सर्दियों के लिए ओटमील फेस पैक बहुत ही बेहतरीन साबित होगा क्योंकि सर्दियों में स्किन को क्लींजिंग की बहुत ही जरूरत होती है और यह फेस पैक आपके स्किन को अंदर से साफ करके स्किन को निखार देगा और आपकी स्किन को ड्राई भी नहीं करेगा इसलिए यह फेसपैक जरूर ट्राई करें।

ओटमील का फेस पैक बनाने का तरीका

ओटमील का फेस पैक बनाने के लिए आपको चार चम्मच ओटमील में 5 से 6 चम्मच कच्चा दूध और एक से डेढ़ चम्मच गुलाब जल मिलान लें अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी हो तो आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल भी मिला लें सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद गीले कपड़े से चेहरे को पोंछ लें।

Also Read: पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय

7. सर्दियों के लिए गाजर का फेस पैक

गाजर खाना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है यह सबको पता होगा और गाजर में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं यह भी सबको पता होगा पर शायद आपको यह नहीं पता होगा कि चेहरे को चमकाने में भी गाजर काम कर सकता है सर्दियों में अगर बेजान त्वचा से परेशान हो चुके हैं तो गाजर का फेस पैक लगा कर देखें।

गाजर का फेस पैक बनाने का तरीका

सर्दियों के लिए गाजर का फेस पैक बनाने के लिए आपको लेना होगा एक गाजर और इसे अच्छी तरह से धोकर पीस लें जब यह अच्छी तरह से पीस जाए तो इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिला लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए रहने दे आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को धो लें।

Also Read: बेसन से चेहरा कैसे गोरा करें | बेसन से चेहरा धोएं तुरंत चमकाएं

सवाल जवाब – FAQ – सर्दियों के लिए फेस पैक

क्या हम अपने चेहरे पर सर्दियों में नींबू लगा सकते हैं?

हां जी सर्दियों में चेहरे पर नींबू लगाया जा सकता है पर कभी भी नींबू को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने की बेवकूफी ना करें इसे किसी और इंग्रिडिएंस में मिलाकर ही लगाएं।

क्या सर्दियों में रूखी त्वचा पर गाजर का फेस पैक लगा सकते हैं?

हां सर्दियों में रूखी त्वचा पर गाजर का फेस पैक लगा सकते हैं या त्वचा को बहुत ही अच्छी तरह से मुलायम बनाता है।

क्या सर्दियों में फेस पैक लगाना जरूरी है?

हां शादियों में फेस पैक लगाना बहुत ही जरूरी है इससे तो अच्छा हाइड्रेट और ग्लोइंग जाती है और रूखी नहीं होती।

क्या सर्दियों में चेहरे पर चमक ला सकते हैं?

हां सर्दियों में भी चेहरे पर बहुत ही ज्यादा ग्लो लाया जा सकता है बस चेहरे की ठीक तरह से क्या करना चाहिए।

क्या चेहरे पर पपीता लगाया जा सकता है?

सर्दियों में चेहरे पर पपीते का फेस पैक लगाने से चेहरा बहुत ही आसानी से मुलायम और सुंदर हो जाता है।

निष्कर्ष (सर्दियों के लिए फेस पैक)

ऊपर पढ़ाने के बाद आप को सर्दियों के लिए फेस पैक बनाने की बहुत ही बेहतरीन तरीके मिल गए होंगे अब आप इनमें से किसी भी तरीके से और किसी भी चीजों से फेस पैक बनाएं और सर्दियों में भी चमकती त्वचा पाए और हां आपको फेस पैक लगाने के बाद जो रिजल्ट मिले वह कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

धन्यवाद

Leave a Comment