सर्दियों में ब्यूटी टिप्स | Aise karen winter mein Beauty tips

 सर्दियों में ब्यूटी टिप्स, सर्दियों में त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स,सर्दियों में त्वचा पर क्या लगाएं,

क्या आप सर्दियों में भी सुंदर दिखना चाहती हैं अगर आपका जवाब हां है तो आपको इस पोस्ट की जरूरत है जिसमें मैंने आपके सवालों का बेहतरीन जवाब ढूंढ निकाला है और आपको ऐसे तरीके बताऊंगी कि आप सर्दियों में भी बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर दिखेंगी।

 अगर आप सोच रही हैं कि आपको मैं पार्लर जाकर पैसे खर्च कराने के लिए कहूंगी तो आप गलत सोच रही हैं क्योंकि मैं आपको आपके घर में ही और बहुत ही सस्ते में सबसे सुंदर आप सर्दियों में कैसे दिख सकती हैं यह बताने वाली हूं तो फिर देर किस बात की आइए जानिए सर्दियों में ब्यूटी टिप्स और दिखें सबसे ज्यादा खूबसूरत,

सर्दियों में ब्यूटी टिप्स,
beauty tips in winter in hindi

Table of Contents

सर्दियों में ब्यूटी टिप्स (Beauty tips in winter)

आज मैं आपको सर्दियों में सिर्फ त्वचा का देखभाल करने के तरीके नहीं बताऊंगी बल्कि आपको सर्दियों में ब्यूटी टिप्स बताऊंगी यानी कि सर्दियों में आप किस तरह अपनी ब्यूटी  बरकरार रख सकती हैं और किस तरह सुंदर दिख सकती हैं। सर्दियों में ब्यूटी टिप्स में आपको बालों से लेते हुए होठों से लेते हुए और स्किन से लेते हुए सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा तभी तो सर्दियों में ब्यूटी टिप्स समझ में आएगा नहीं तो सिर्फ त्वचा की देखभाल करने के लिए हम बताएंगे तो आपको सर्दियों में सुंदर दिखने का राज कैसे पता चलेगा। आप आइए जानते हैं सर्दियों में ब्यूटी टिप्स

1. सर्दियों में भी पिएं ज्यादा पानी

शायद आप हैरान हो गई कि सर्दी में भी ज्यादा पानी पीने का क्या मतलब है हम तो ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए यहां पर आए हैं तो मैं आपको बता दूं कि सर्दियों में भी पानी पीने की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि सर्दियों में आप ऊपर से अपने स्किन पर कितने भी मॉइश्चराइजर लगा लें पर अगर आपकी त्वचा को अंदर से प्राकृतिक तेल नहीं मिलेगा तो आपकी त्वचा मुलायम कैसे होगी इसलिए तो जरूरत है ज्यादा पानी पीने की जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहे।

2. सर्दियों में बालों में अदरक का यूज करें

शायद आपको हैरानी हुई कि सर्दियों में तो हम अदरक के हलवा और अदरक की चाय बनाकर पीते हैं जिससे हम सर्दी जुकाम से बच जाते हैं अब यह क्या है कि बालों में अदरक का यूज करें तो मैं आपको बता दूं की सर्दियों में बालों में अदरक का उपयोग करने से आप डैंड्रफ और बालों में होने वाली ढेर सारी समस्याओं से बच जाएंगे और आपके बाल सर्दियों में भी मुलायम सिल्की होकर लहराते रहेंगे।

बालों में अदरक लगाने का तरीका

सर्दियों में बालों में अदरक लगाने के कई तरीके होते हैं जिससे कि बालों की ग्रोथ बेहतर हो सके और स्कैल्प को स्वस्थ रखा जा सके इसलिए आपको मैं यहां पर एक बहुत ही बढ़िया तरीका बता रही हूं इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली अदरक दूसरा प्याज अदरक और प्याज को एक साथ मिक्सी जार में डालकर पीस लें और इसके रस को छान कर इसमें नारियल का तेल मिला लें आप चाहे तो इसे ऐसे भी अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर 2 घंटे के बाद धो सकती हैं।

3. सर्दियों में होठों पर घी का लिप बाम लगाएं

अब आप सोच रही होंगी कि सर्दियों में घी का लिप बाम कैसे लगायेंगे हमें तो मार्केट में जो लिपबॉम मिलता है हम वही लगा लेते हैं पर मैं आपको बता दूं कि आप बहुत ही आसानी से सिर्फ दो चीजों से सर्दियों में घी से लिप बाम बना सकती हैं। और यह लिप बाम आपके होठों के लिए परफेक्ट लिप बाम साबित होगा।

घर पर घी से लिप बाम बनाने का तरीका

घर पर घी से लिप बाम बनाने के लिए आपको आधा लीटर गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी एक प्याली को इस पानी के ऊपर रखे और फिर इसमें 3 चम्मच देसी घी डालें या फिर कोई सा भी घी डाल सकती हैं उसके बाद इसमें फूड कलर रेड कलर का मिला ले।

 आपको जितना गहरा रंग चाहिए आप उस हिसाब से इसमें कलर मिला लें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे एक डिब्बे में भरकर ठंडा होने के लिए रख दें जब यह ठंडा होकर जम जाएगा तो आप इसे लिपबाम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

4. सर्दियों में चेहरे पर दही लगाएं

सर्दियों में ब्यूटी टिप्स में आपको दही से भी ब्यूटी टिप्स बताएंगे इसके लिए आप दही का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं जैसे कि अपने चेहरे पर सिर्फ दही को लगाकर 15 मिनट के बाद धो लें और दूसरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।

सर्दियों में चेहरे पर दही कैसे लगाएं

सर्दियों में चेहरे पर दही लगाने के लिए आपको दो चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए और 25 मिनट के बाद धो लेना चाहिए इससे आपको गोरी और मुलायम त्वचा मिलेगी।

सर्दियों में चेहरे पर दही लगाने का दूसरा तरीका भी है इसके लिए आपको दो चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर लगाना होगा और फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। सर्दियों में ब्यूटी टिप्स में यह ब्यूटी टिप्स आपको कमाल का रिजल्ट देंगे।

5. सर्दियों में हाथों पैरों पर आटे से बना उबटन लगाएं

सर्दियों में हाथों पैरों पर आटे से बना उबटन लगाने से आपके हाथों पैरों पर जितने भी गंदगी झुर्रियां और कालापन है वह सारा दूर हो जाएगा और आपके हाथों पैरों का ड्राइनेस भी दूर हो जाएगा सर्दियों में आटे से उबटन बनाने के लिए आपको चार से पांच चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सर्दियों में आटे से उबटन कैसे बनाएं

सर्दियों में आटे से उबटन बनाने के लिए 5 से 6 चम्मच आटा ले और फिर इसमें 2 से 3 चम्मच बेसन और 4 चम्मच दही तीन चम्मच शहद 3 चम्मच नींबू का रस और अगर बादाम का तेल हो तो वह भी दो से तीन चम्मच ले लें आधा चम्मच हल्दी अब सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार कच्चा दूध मिलाएं। अब आपका सर्दियों में हाथों पैरों पर लगाए जाने वाला उबटन बनकर तैयार है आप इसे हाथों पैरों पर लगाएं और आधे से 1 घंटे के लिए लगाकर बैठे रहे फिर धो लें।

6. सर्दियों में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

यह तो बात हो गई कि सर्दियों में डैमेज त्वचा को फिर से रिपेयर कैसे करें और फिर से सुंदर कैसे बनाएं आप बात करते हैं कि जब आपकी त्वचा सुंदर बन चुकी हो तो इसको बरकरार कैसे रखें और इसको ड्राई होने से कैसे बचाएं। इसके लिए आपको सबसे जरूरी चीज का ध्यान रखना है मॉइश्चराइजर लगाना सर्दियों में जब भी अपने चेहरे को धोएं या फिर नहाने के तुरंत बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।

सर्दियों के लिए यह हैं बेस्ट मॉइश्चराइजर

7. अच्छे ब्रांड का बॉडी लोशन लगाएं

मॉइश्चराइजर तो हम सिर्फ चेहरे पर लगा लेते हैं पर पूरी स्किन का क्या पूरी स्किन को भी तो मुलायम बनाना है इसके लिए आप बॉडी लोशन लगा सकते हैं पर सवाल यह उठता है कि सर्दियों के लिए कौन सा बॉडी लोशन अच्छा है यह हम कैसे पहचाने तो हम आपको बता दें कि सर्दियों के लिए जो भी बॉडी लोशन आप लें ध्यान रखें कि उसमें ज्यादा मात्रा में केमिकल ना हो और वह प्राकृतिक चीजों से बना हुआ बॉडी लोशन हो।

सवाल जवाब – FAQ – सर्दियों में ब्यूटी टिप्स

क्या सर्दी में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है?

हां सर्दियों में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

क्या सर्दियों में हाथों पैरों पर उबटन लगाने से हाथ पर मुलायम होते हैं?

सर्दियों में हाथों पैरों पर उबटन लगाने से हाथों पैरों की नमी वापस लौट आती है और हाथों पर की झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं।

सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से कैसे बचाएं?

सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और मॉइश्चराइजर लगाते रहे।

सर्दियों में होठों को मुलायम कैसे बनाएं?

सर्दियों में होठों पर लिप बाम और दूध की मलाई लगाएं इससे होंठ मुलायम हो जाते हैं।

निष्कर्ष – सर्दियों में ब्यूटी टिप्स

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सर्दियों में ब्यूटी टिप्स मालूम हो ही गया होगा और हम आपको बता दें कि सर्दियों में ब्यूटी टिप्स में ये बहुत ही बेहतरीन ब्यूटी टिप्स हैं अगर आप इन्हें सर्दियों में अपनाएंगे तो आपकी सुंदरता सर्दियों में भी घटने की बजाय बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी।

Leave a Comment