बालों को मुलायम कैसे करें | बालों को 7 तरीके से सिल्की, शाइनी और सॉफ्ट करें

 How to make hair softer in hindi, बालों को मुलायम कैसे करें, बालों को रातों रात मुलायम करने के घरेलू उपाय, घर पर प्राकृतिक रूप से मुलायम बाल कैसे प्राप्त करें, बालों को स्थायी रूप से रेशमी कैसे बनाएं,

बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi): रूखे और बेजान बाल किसी को पसंद नहीं होते हैं लेकिन बालों को शाइनी बनाना सिल्की बनाना और बालों को सॉफ्ट बनाना हर किसी को आसान नहीं लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बालों में केमिकल वाले और कई ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया जाता है जो बालों को डैमेज कर देते हैं और प्रदूषण और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी बाल बहुत तेजी से ड्राई और बेजान हो जाते हैं। अगर आपके भी बालों में चमक नहीं है बाल पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं तो आपको अपने बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए।

 घरेलू नुस्खों को एक या दो बार इस्तेमाल करने से ही तुरंत रिजल्ट मिलता है इसलिए आप अपने बालों को सॉफ्ट बनाने में तुरंत रिजल्ट पाना चाहते हैं तो आपको घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए बालों की केयर में सबसे पहले नंबर पर ऑयलिंग आता है क्योंकि अगर आप अपने बालों में सही तरीके से तेल लगाते हैं तो आपके बालों को अच्छी मात्रा में पोषक तत्व मिल जाएंगे और आपके डैमेज बाल फिर से बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे।

 लेकिन बालों में कौन सा तेल लगाएं और बालों में कितनी देर तक तेल लगाएं यह सभी चीजें आपको ध्यान में रखनी होगी तभी आपके बालों को मुलायम और चमकदार और सिल्की बनाया जा सकता है तो अगर आप भी अपने बालों को बहुत ज्यादा सॉफ्ट बनाना चाहती हैं तो आप नीचे पढ़ें और जानें बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi)

बालों को मुलायम कैसे करें
बालों को मुलायम कैसे करें

Table of Contents

बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi)

वैसे तो बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए कई सारे घरेलू नुस्खे अपनाए जाते हैं लेकिन इनमें से कोई ज्यादा असरदार होता है तो कोई कम इसलिए मैं यहां पर आपको बालों को सॉफ्ट बनाने के 7 घरेलू नुस्खे बताऊंगी और आप अपने घर पर ही इन सातों असरदार तरीकों से अपने बालों को बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट शाइनी बना सकते हैं। 

और अपने बालों की ग्रोथ भी बेहतर कर सकते हैं क्योंकि बालों को इन सभी चीजों से बहुत ज्यादा पोषण मिलेगा और आपके डैमेज बाल फिर से बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे और उनकी ग्रोथ भी बहुत ही बेहतर हो जाएगी आपके बाल घने भी हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi)

1. दही से बालों को सॉफ्ट बनाएं

अगर आप softer हेयर पाना चाहते हैं तो आपको दही का इस्तेमाल करना चाहिए दही जिस तरह से रूखी त्वचा को मुलायम बना देती है इसी तरह आपके बालों को बहुत ज्यादा मुलायम बनाने में और बालों को सिल्की बनाने में दही और ज्यादा मददगार होती है।

दही का हेयर पैक हर किसी के बालों पर सूट करता है और इसे लगाकर बहुत ही बेहतर रिजल्ट पाया जा सकता है दही का हेयर पैक कई तरीके से बनाया जाता है लेकिन मैं यहां पर एक बेहतरीन तरीका बता रही हूं इस तरीके से अगर आप अपने ड्राई बालों में दही का हेयर पैक लगाते हैं तो आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।

लगाने का तरीका

दही का हेयर पैक बनाने के लिए आपको लेना होगा 5 चम्मच दही या फिर अपने बालों की लंबाई के हिसाब से दही ले सकते हैं अब आपको इसमें 3 चम्मच शहद और तीन चम्मच जैतून का तेल मिलाना होगा सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप अपने रूखे बालों पर इसे अच्छी तरह से लगाएं बालों की जड़ों में और बालों की लंबाई पर भी इसे अप्लाई करें और फिर 30 मिनट तक छोड़ दे 30 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें।

इसके पहले बार के इस्तेमाल से ही आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो से 3 दिन कर सकते हैं।

2. तेल से बालों को मुलायम बनाएं

बहुत से लोग बालों में तेल लगाना पसंद नहीं करते हैं और कोई कोई तो बालों में तेल लगाने के नुकसान भी बताता है लेकिन अगर बालों में तेल ना लगाया जाए तो बालों को पोषण नहीं मिलेगा और बाल बहुत जल्दी टूटने झड़ने लगेंगे और बहुत ज्यादा डैमेज हो जाएंगे बालों में तेल लगाने के नुकसान नहीं होते हैं।

इसलिए आप आराम से बालों में तेल लगा सकते हैं क्योंकि मैं अपने बालों में हमेशा तेल लगाती हूं और मेरे बाल बहुत ज्यादा लंबे घने और मजबूत है कभी झड़ते भी नहीं है इसलिए बालों में सही तरीके से तेल लगाने से आपके बालों को पोषण मिलेगा और आपके बाल सिल्की शाइनी सॉफ्ट और मजबूत बनेंगे।

बालों में तेल लगाने का तरीका

अगर आप बालों में ज्यादा समय तक तेल नहीं लगाना चाहते हैं तो आपको जब भी बाल धोना हो उससे आधा घंटा पहले अपने बालों में चार तेल को एक साथ मिलाकर थोड़ा सा गुनगुना कर लें। इसके लिए आपको लेना होगा दो चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच बादाम का तेल, दो चम्मच कैस्टर ऑयल और दो चम्मच नारियल का तेल इन चारों तेलों को एक साथ मिलाए।

और फिर इसे थोड़ा सा गुनगुना करें लेकिन ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए नहीं तो इसके अंदर के पोषक तत्व कम हो जाएंगे।

 तेल को आप चाहे तो उबलते पानी के ऊपर रखकर हल्का सा गर्म कर सकते हैं। अब आप इस गुनगुने तेल से अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें और बालों की लंबाई पर लगाएं आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लें आप अगर इस तरह से सप्ताह में 3 से 4 दिन अपने बालों में तेल लगाते हैं तो आपके बाल कभी भी डैमेज नहीं होंगे हमेशा आपके बाल मजबूत लंबे घने सिल्की शाइनी और बहुत ज्यादा सॉफ्ट बने रहेंगे।

3. केले से बालों को मुलायम बनाएं

केले का उपयोग ड्राई स्कैल्प पर बहुत ज्यादा किया जाता है इससे ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर हो जाती है और बालों को केले से बहुत ज्यादा पोषण मिलता है।

केले का हेयर मास्क लगाकर रूखे और बेजान बालों को बहुत ज्यादा सॉफ्ट बनाया जा सकता है। केले का हेयर मास्क कई तरीके से बनाया जाता है लेकिन अगर आप चाहे तो शहद के साथ केले को मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं इससे आपको तुरंत और बहुत ही ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

लगाने का तरीका

केले का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको लेना होगा आधा या फिर अगर आपके बाल ज्यादा लंबे है तो एक केला इसे अच्छी तरह से मैश करें और फिर इसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं अगर आपके पास जैतून का तेल हो तो आप दो चम्मच जैतून का तेल भी मिला सकते हैं इससे और भी जल्दी बाल सॉफ्ट होंगे । 

अब आप इस हेयर पैक को अपने बालों को धोने से आधा घंटा पहले बालों में और बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं फिर आधे घंटे के बाद धो लें इसे लगाने से आपके बाल बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएंगे।

4. एलोवेरा से बालों को मुलायम बनाएं

एलोवेरा आपके स्कैल्प के उपचार करने में बहुत ज्यादा मददगार होगा क्योंकि एलोवेरा में विटामिन के साथ-साथ एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो आपकी डैमेज बालों को फिर से मुलायम बना सकते हैं बालों को हाइड्रेशन देने के लिए भी एलोवेरा का उपयोग किया जा सकता है एलोवेरा का हेयर मास्क लगाने से एक ही बार में आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे।

लगाने का तरीका

रूखे बालों को मुलायम बनाने के लिए आपको चार चम्मच एलोवेरा जेल लेना है अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हो तो आप एलोवेरा जेल को ज्यादा मात्रा में ले सकते हैं एलोवेरा जेल एलोवेरा के पौधे से निकाल कर ले सकते हैं। अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप मार्केट का एलोवेरा जेल ले सकते हैं।

 इसमें आपको मिलाना होगा 4 चम्मच शहद और दो चम्मच दही सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप अपने रूखे बालों में इसे अच्छी तरह से लगाएं और अपने स्कैल्प पर इसे लगाकर मसाज करें।

 आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लें इसके इस्तेमाल से आपके बालों का ड्राइनेस खत्म हो जाएगा और आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी। स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ या फिर कोई और समस्या है तो वह भी दूर होगी।

5. प्याज से बालों को मुलायम बनाएं

अगर आप रातों-रात अपने बालों को मुलायम बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपको प्याज से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं मिल सकता है क्योंकि प्याज बालों को मुलायम बनाने में बहुत ही ज्यादा मददगार है।

एक बार के इस्तेमाल से ही आपके बाल बहुत ही ज्यादा मुलायम हो जाएंगे बालों को लंबा घना मजबूत बनाने के लिए और स्कैल्प से डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी प्याज बहुत ज्यादा लाभदायक होता है प्याज के रस को बालों में लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन इसके फायदे अनगिनत हैं।

लगाने का तरीका

प्याज से बालों को मुलायम बनाने के लिए आप को लेना होगा एक मीडियम साइज का प्याज लाल रंग का प्याज लेने से ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है। अब आप इस प्याज को अच्छी तरह से ग्रेट करें या फिर पीस लें प्याज के रस को निकाले और चार चम्मच प्याज का रस ले प्याज के रस में चार चम्मच नारियल का तेल मिलाएं अब आप रात को सोने से पहले अपने बालों में इसे लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें।

 बालों की लंबाई पर भी लगाएं और फिर इसे रात भर अपने बालों में लगा रहने दें आपके बाल इसे लगाने के बाद बहुत ज्यादा ड्राई दिखेंगे लेकिन जब आप अपने बालों को धो लेंगे तो आपके बाल इतनी ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगी कि आप खुद हैरान हो जाएंगे इसलिए आप सुबह उठकर अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें और कंडीशनर कर लें।

 अब आपके बालों की चमक बहुत ज्यादा बढ़ चुका रहेगा और आपके बाल बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट हो चुके रहेंगे इसका इस्तेमाल हर दूसरे दिन बालों में किया जा सकता है अगर आपके बाल काफी ज्यादा पतले और कमजोर है तो आप हर दूसरे दिन इस तरह अपने बालों में प्याज का रस लगाकर बालों को बहुत ज्यादा लंबा घना बना सकते हैं यह बिल्कुल आजमाया हुआ तरीका है।

6. अंडे से बालों को मुलायम बनाएं

बालों में अंडा लगाने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन अगर आप सिर्फ अंडे को डायरेक्ट अपने बालों में लगा लेते हैं तो हो सकता है कि आपके बाल ड्राई हो जाए इसलिए अंडे का हेयर मास्क बनाकर लगाने से आपके ड्राई हेयर बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो सकते हैं अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको अंडे के साथ साथ दो से तीन चीजों की और जरूरत पड़ेगी तो आइए जानते हैं अंडे का हेयर मास्क ड्राई हेयर के लिए कैसे बनाएं,

बनाने और लगाने का तरीका

अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको लेना होगा अंडे का सफेद भाग लगभग 3 चम्मच अंडे का सफेद भाग लें और फिर इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 चम्मच जैतून का तेल 3 चम्मच शहद मिलाएं सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद आपका यह ड्राई हेयर के लिए हेयर मास्क बनकर तैयार है इसे लगाने से आपके बाल बहुत जल्दी मुलायम हो जाएंगे एक ही बार में आपको बहुत ज्यादा फर्क अपने बालों में नजर आएगा।

 अपने बालों को धोने से आधा घंटा पहले बालों की जड़ों में और बालों की लंबाई पर इसे अच्छी तरह से लगाए और मसाज करें आधे घंटे के बाद धो लें इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार किया जा सकता है इससे आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी बालों में चमक भी आएगा और आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे बालों को मुलायम कैसे करें अगर आपका भी यह सवाल था तो आप इसे जरूर ट्राई करें।

7. चावल से बालों को मुलायम बनाएं

रूखे बालों को मुलायम बनाने के लिए चावल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है चावल में अमीनो एसिड और प्रोटीन होने के कारण यह बालों को पोषण देता है और डैमेज बालों को फिर से रिपेयर करता है।

इसलिए आप भी चावल के इस्तेमाल से रूखे और बेजान बालों को फिर से मुलायम बना सकते हैं चावल के साथ-साथ आपको तीन से चार चीजों की और भी जरूरत पड़ेगी जिन्हें मैं आपको बनाने का तरीका नीचे बता रही हूं।

लगाने का तरीका

रूखे बालों को मुलायम बनाने के लिए आप को लेना होगा एक कप चावल इसे पानी में अच्छी तरह से पकाना होगा जब चावल पक जाए तो आप इसे मिक्सर जार में पानी के साथ पीसकर एक स्मूथ सा पेस्ट बना लें अब आपको इसमें नारियल का दूध और बादाम का तेल या फिर जैतून का तेल मिलाकर अपने बालों मैं अच्छी तरह से लगाना है।

आप बालों की जड़ों से लगाना शुरू करें और बालों की लंबाई तक इसे लगाएं और फिर इसे ऐसे ही रहने दें 1 घंटे के बाद अपने बालों को धो लें बालों को धोने के लिए आप किसी अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें जिनमें केमिकल का मात्रा ना हो। इस तरह हर हफ्ते आप चावल को बालों में लगाकर बालों को बहुत ज्यादा सॉफ्ट, सिल्की, शाइनी और मजबूत बना सकते हैं।

सवाल जवाब – FAQ – बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi)

  1. 5 मिनट में बालों को मुलायम कैसे बनाएं?

    5 मिनट में बालों को मुलायम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल में अपने बालों को डुबोएं और 5 से 10 मिनट के बाद बालों को धो लें।

  2. क्या नारियल तेल से बालों को मुलायम बना सकते हैं?

    हां नारियल के तेल से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है अगर प्योर नारियल का तेल यूज़ किया जाए तो इससे बाल बहुत ज्यादा शाइनी भी हो जाते हैं बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। अगर आप नारियल तेल को प्याज के रस में मिलाकर लगाएं तो इससे आपको बहुत ज्यादा मुलायम बाल मिलेंगे। प्याज के रस में नारियल का तेल मिलाकर कैसे लगाएं इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।

  3. क्या बालों में तेल लगाने से बाल मुलायम होते हैं?

    हां बालों में तेल लगाने से बाल मुलायम शाइनी और मजबूत होते हैं।

  4. बालों में एलोवेरा जेल लगाने से बालों का ड्राइनेस खत्म हो सकता है क्या?

    एलोवेरा को केले के साथ पीसकर छान ले और इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाएं।

  5. बाल ड्राई क्यों हो जाते हैं?

    बालों को ज्यादा गर्म पानी से धोने से और बालों में तेल ना लगाने से बालों को भरपूर पोषण ना मिलने से बाल ड्राइ और बेजान हो जाते हैं।

निष्कर्ष – बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi)

बालों को मुलायम कैसे करें (How to make hair softer in hindi) आपको नहीं पता था तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बालों को मुलायम बनाने के कई तरीके मालूम हो चुके हैं आप इनमें से किसी भी तरीके से अपने बालों को बहुत ज्यादा मुलायम बना सकते हैं यह तरीके काफी इफेक्टिव हैं और इनका असर एक या दो बार के इस्तेमाल से बालों में दिखने लगता है।

धन्यवाद!

Leave a Comment